Move to Jagran APP

Punjab News: ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत; 4 लोग गंभीर रूप से घायल

होशियारपुर के दसूहा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक और ट्रॉली की टक्कर में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को दसूहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक ट्रक चालक की दुखद रूप से मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हर पहलुओं की गहनता से जांच हो रही है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। जिले के दसूहा के अड्डा गरना साहिब में ट्रक और ट्रॉली में हुई जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहनों के 4 लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को फिलहाल दसूहा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, उपचार दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई।

वहीं ट्रक के क्लीनर नियाज खान, निवासी अलवर राजस्थान, ट्रैक्टर पर स्वार राशपाल सिंह, मनवीर सिंह निवासी गांव झिंगड़ा का सिविल अस्पताल दसूहा में इलाज चल रहा है। वीरवार सुबह हुए इस जबरदस्त हादसे में वाहन सड़क किनारे लगे सफेदा के पेड़ में जा टकराए। जिसके कारण पेड़ टूटकर हाईवे पर गिर गया। कई घंटों तक एक तरफ ट्रैफिक बाधित रहा।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली पर स्वार राशपाल सिंह, निवासी गांव झिंगड़ा अपने भतीजा मनवीर सिंह के साथ किसी काम के लिए दसूहा जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली अड्डा गरना साहिब नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के कुल 4 लोग बूरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से दसूहा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी। जब ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया तो उपचार के थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस सारे मामले में मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने वाहनों को हाईवे से साइड करवाकर ट्रैफिक सुचारु किया।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र ने पुलिस लॉकअप में की आत्महत्या, दो दिन पहले कर दी थी एक छात्र की हत्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।