सिल्वर ओक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को समर्पित क्विज प्रतियोगिता करवाई
सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहिबाजपुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल मनीषा संगर ने बताया कि इस साल हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है।
संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहिबाजपुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल मनीषा संगर ने बताया कि इस साल हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है। इस यादगार दिन को समर्पित कर स्कूल में सभी हाउसों के बीच क्विज प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की इतिहास के प्रति रुचि बढ़ेगी। साथ ही कितनी कठिनाइयों और बलिदानों के साथ आजादी मिली है इसकी भी जानकारी मिलेगी। इस दौरान चारों हाउसों के प्रतियोगी पूरी तैयारी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए। प्रतियोगिता में क्रमवार अर्थ हाउस की टीम पहले स्थान पर, मरकरी हाउस और जुपिटर हाउस बराबर अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर रही और मार्स हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के बाद विजेता टीमों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रिंसिपल मनीषा संगर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अपने देश के इतिहास के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि जो राष्ट्र अपनी पृष्ठभूमि को भूल जाते हैं, वे दुनिया में अधिक समय तक नहीं टिकते। इस अवसर पर प्रथम श्रेणी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। संस्था के मैनेजर करनजीत सिंह और तरन सैनी ने विजेता बच्चों को बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की। मौके पर संजीव कुमार शर्मा, बिक्रमजीत सिंह भेला, गजिदर पाल सिंह, राजवीर कौर, रजनीश, बलविदर कौर, हरमिदर कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, सुमीत कौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।