Move to Jagran APP

सीनियर सिटीजन दिवस पर बुजुर्गों को सम्मान देने का लें संकल्प : जिदा बाबा

रविवार को विश्व में सीनियर सिटीजन दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं परंतु सभी का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि वह अपने बुजुर्गों के योगदान को न भूलें और उनको अकेलेपन की कमी को महसूस न होने दें।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 04:09 PM (IST)
Hero Image
सीनियर सिटीजन दिवस पर बुजुर्गों को सम्मान देने का लें संकल्प : जिदा बाबा

संवाद सहयोगी, दातारपुर : रविवार को विश्व में सीनियर सिटीजन दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं, परंतु सभी का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि वह अपने बुजुर्गों के योगदान को न भूलें और उनको अकेलेपन की कमी को महसूस न होने दें। आज इस अवसर पर दलवाली के दुर्गा माता मंदिर में आध्यात्मिक विभूति राजिद्र सिंह जिदा बाबा ने कहा हमारा भारत तो बुजुर्गों को भगवान के रूप में मानता है। जिदा बाबा ने कहा इतिहास में अनेकों ऐसे उदाहरण है कि माता-पिता की आज्ञा से भगवान श्रीराम जैसे अवतारी पुरुषों ने राजपाट त्याग कर वनों में विचरण किया, मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर चारधाम की यात्रा करवाई। उन्होंने कहा फिर क्यों आधुनिक समाज में वृद्ध माता-पिता और उनकी संतान के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। आज का वृद्ध समाज-परिवार से कटा रहता है और सामान्यत: इस बात से सर्वाधिक दु:खी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बावजूद कोई उनकी राय न तो लेना चाहता है और न ही उनकी राय को महत्व देता है। बाबा ने कहा समाज में अपनी एक तरह से अहमियत न समझे जाने के कारण हमारा वृद्ध समाज दु:खी, उपेक्षित एवं त्रासद जीवन जीने को विवश है। आज हम बुजुर्गों एवं वृद्धों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के साथ-साथ समाज में उनको उचित स्थान देने की कोशिश करें। उन्होंने कहा हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम बुजुर्गों को उनका बनता सम्मान अवश्य देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।