मोहल्ला सुखियाबाद में रात में नहीं, दिन में जगती हैं स्ट्रीट लाइटें
नगर निगम आए दिन अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा में बना रहता है।
संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नगर निगम आए दिन अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा में बना रहता है। अब निगम की नई कार्यशैली मोहल्ला सुखियाबाद में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोहल्ला सुखियाबाद में गत एक हफ्ते से शाम ढलते ही स्ट्रीट लाइट बंद होने से गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं। जिससे मोहल्ले वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। करीब दो महीने पहले भी मोहल्ले के पूर्व पार्षद सरबजीत सिंह के घर मे चोर घुस गया जो समय रहते ही पता चलने पर शोर मचाया तो भाग गया। ऐसे में गलियों में अंधेरा होने से ऐसी वारदात होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता। वहीं देखने में आया है कि पिछले तीन चार दिन रात के समय बंद रहने वाली स्ट्रीट लाइट सूरज के उगने के साथ ही जगने लगती हैं। जिससे मोहल्ले वाले भी चुटकी ले रहे हैं कि लगता है निगम की स्ट्रीट लाइट अमेरिका-कनाडा के टाइम के हिसाब से चल रही है। क्योंकि जब इधर दिन होता है, तो उधर रात होती है। जल्द करेंगे समस्या का समाधान
इस बारे में नगर निगम के बिजली विभाग के एसडीओ हरदीप सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्हें मालूम नहीं है। अगर ऐसा है तो वो आज ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवा देते हैं ताकि मोहल्ले वालों को परेशानी न हो।