Move to Jagran APP

चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

ओल्ड फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के प्रधान नरेश कौशल व उप प्रधान रोहित मेहराल चेयरमैन सतविदर धालीवाल की अगुआई में यूनाइटेड होशियारपुर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 04:53 PM (IST)
Hero Image
चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

जागरण टीम, होशियारपुर : ओल्ड फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के प्रधान नरेश कौशल व उप प्रधान रोहित मेहराल, चेयरमैन सतविदर धालीवाल की अगुआई में यूनाइटेड होशियारपुर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। इस संबंधी ओल्ड फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के प्रधान नरेश कौशल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मुनीश गुप्ता बिल्ला, जसविदर सिंह धालीवाल, सतप्रीत सिंह, एडवोकेट सरबजीत सिंह सहोता विशेष तौर पर उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला चैलेंजर क्रिकेट क्लब होशियारपुर व चढ़दीकलां स्पो‌र्ट्स क्लब हरियाना के बीच खेला गया। हरियाना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मौके पर हरियाना की टीम ने 20 ओवर में 104 रन बनाए। जिसमें ओंकार सिंह ने 34 रन, सागर ने 28 रनों का योगदान डाला। चैलेंजर क्लब होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पुलकित शर्मा ने तीन विकेट लिए व राहुल ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछे करते हुए चैलेंजर क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 105 रन बनाए। जिसमें रणजीत नाबाद 24 रन बनाए। कप्तान मनीश दुग्गल ने 20, रुपिदर संधू ने 21 रन व राहुल नाबाद ने 13 रनों का योगदान दिया। हरियाना की तरफ से ओंकार ने तीन विकेट लिए। इस मौके पर बेस्ट बल्लेबाज जनक तंखी हरियाना, बेस्ट गेंदबाज नरेश कालू लोटस क्रिकेट क्लब, मैन आफ दी सीरिज जनक तंखी रहे। इस मौके पर फाइनल मुकाबले में पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट कुलदीप धामी ने क्रिकेट कमेंट्री की अहम भूमिका निभाई। इस दौरान क्लब की तरफ से कुलदीप धामी को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दर्शन गर्ग, पवन कालिया, महिदर पाल धीमान, दिलबाग सिंह राणा, रोहित महराल, महिदर, दर्शन गर्ग, एचके नक्कड़ा, दलीजत सिंह, दविदर कौर, अर्जुन जोंटी, कुलदीप हैप्पी, करन चावला, अनिल कुमार चावला आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।