अमृतसर-चितपूर्णी सड़क के मामले में नितिन गडकरी से की विजय सांपला ने भेंट
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख एवं पूर्व सांसद होशियारपुर विजय सांपला ने वीरवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर अमृतसर-चितपूर्णी सड़क की दयनीय दशा के बारे में बातचीत की।
जागरण टीम, होशियारपुर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख एवं पूर्व सांसद होशियारपुर विजय सांपला ने वीरवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर अमृतसर-चितपूर्णी सड़क की दयनीय दशा के बारे में बातचीत की। इस सड़क की दुर्दशा के बारे में सांपला ने बताया कि प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण केंद्र का यह बहु उपयोगी प्रोजेक्ट अधर में अटक गया है। केंद्र के पैसे जारी करने के बाद भी प्रदेश सरकार ने अपनी भूमिका अदा नहीं की। इसी कारण सड़क का काम अधर में रुक गया है। उन्होंने नितिन गडकरी को जानकारी दी आज सड़क की दुर्दशा ऐसी हो गई है कि राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सांपला ने नितिन गडकरी से अपील की कि प्रदेश सरकार की नाकामियों के चलते जो यह हालात पैदा हुए हैं उन्हें किसी भी तरह ठीक कर माता चितपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द राहत पहुंचाई जाए। सांपला के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि पहले भी केंद्र इस महत्वपूर्ण सड़क योजना के लिए प्रदेश को धनराशि दे चुका है जिसे सही समय पर कार्यवंत नहीं किया गया। उन्होंने कहा फिर भी सड़क की महत्ता को देखते हुए इसका शीघ्र हल निकाल लिया जाएगा।