Move to Jagran APP

Punjab News: हाथ में M-Seal पैकेट पकड़े दिखे AAP सांसद चब्वेवाल, NEET पेपर लीक पर BJP पर किया कटाक्ष; कहा- ठोस कदम उठाएं

होशियारपुर से आप के सांसद राजकुमार चब्‍बेवाल ने नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने हाथ में एम-सील पैकेट पकड़कर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। वहीं सरकार से इस घोटाले पर ठोस कदम उठाने की भी मांग की है। नीट पेपर लीक मामले पर विपक्षी नेताओं के मन में गुस्‍सा भरा पड़ा है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
नीट पेपर लीक पर आप सांसद ने भाजपा को घेरा
डिजिटल डेस्‍क, होशियारपुर। होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने नीट घोटाले पर मोदी सरकार का विरोध किया है।

चब्‍बेवाल ने एम-सील पैकेट दिखा कर पेपर लीक मामले में मोदी सरकार पर कटाक्ष किया। साथ ही उन्‍होंने UGC NET, NEET व अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक को रोकने के लिए सरकार द्वारा मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विपक्ष ने भी मोदी सरकार को घेरा

वहीं नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस और आप ने मोदी सरकार का विरोध किया है। कांग्रेस ने परीक्षाओं में पेपर लीक को रोकने का जोर दिया है। वहीं पार्टी ने कहा कि इससे छात्रों का भविष्‍य दांव पर लगा हुआ है। ऐसे घोटालों पर सख्‍ती से जांच होनी चाहिए। साथ ही ये सुन‍िश्चित भी किया जाना चाहिए कि भविष्‍य में इस तरह के घोटाले न हो पाएं

यह भी पढ़ें: 'पंजाब में मेडिकल स्‍टाफ की बहाली होगी दूर', स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया एलान; बोले- दो हजार डॉक्‍टर्स की होगी नियुक्ति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।