Move to Jagran APP

पंजाब के इतने सरकारी स्‍कूलों को दिया गया School of Eminence का दर्जा, बेहतर ढंग से बनाई जा रही बिल्‍डिंग

पंजाब के 112 सरकारी स्‍कूलों को स्‍कूल ऑफ एमिलेंस का दर्जा दिया गया है। स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर ढंग से तैयार करवाया जा रहा है। मगर स्कूल प्रधानाचार्य अपने स्तर पर बिल्डिंगों के डिजाइन में भी बदलाव कर रहे हैं। जिसे लेकर डायरेक्टोरेट की तरफ से सभी प्रधानाचार्यों का साफ कर दिया है कि वे स्कूल ऑफ एमिनेंस की इमारतों के डिजाइन में अपनी मर्जी से बदलाव नहीं करेंगे।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 16 Oct 2023 10:21 AM (IST)
Hero Image
स्कूल ऑफ एमिनेंस की इमारत का डिजाइन अपने स्तर पर नहीं बदल सकेंगे प्रधानाचार्य (फाइल फोटो)
जागरण संवादाता, जालंधर। राज्य भर में 117 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया जा रहा है। जिसे लेकर बेहतरीन बिल्डिंग के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया करवाया जा रहा है। ताकि स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रत्येक मूलभूत सुविधा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग और खेल के बढ़ावा देने के लिए ग्रा‌उंड आदि का प्रबंध किया जा रहा है।

स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर ढंग से तैयार करवाया जा रहा है। मगर स्कूल प्रधानाचार्य अपने स्तर पर बिल्डिंगों के डिजाइन में भी बदलाव कर रहे हैं। जिसे लेकर डायरेक्टोरेट की तरफ से सभी प्रधानाचार्यों का साफ कर दिया है कि वे स्कूल ऑफ एमिनेंस की इमारतों के डिजाइन में अपनी मर्जी से बदलाव नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, बाजवा बोले- पार्टी के खिलाफ जाने पर हो कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी से लेनी होगी मंजूरी

इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की बदलाव करवाया जाना है तो पहले जिला शिक्षा अधिकारी से मंजूरी लेनी होगी। जिन्हें उनके सम्मुख बदलाव की संभावनाओं व जरूरतों, क्यूं बदलाव जरूरी है के संबंधी में अपना स्पष्टीकरण भी देना होगा।

जो ठोस व सही पाया जाने पर ही जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूल आफ एमिनेंस का दौरा कर परिस्थिति का रिव्यू किया जाएघा। जिसके बाद बदलाव संबंधी मंजूरी के लिए फाइल मुख्य दफ्तर भेजी जाएगी। ऐसी स्थिति में मुख्य दफ्तर से मंजूरी मिलने पर ही बदलाव किए जा सकते हैं।

रिव्‍यू मीटिंग में भी उठाया गया था यह मुद्दा

बता दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस के निर्माण को लेकर रिव्यू मीटिंग में ही यह मुद्दा उठाया गया था, जिसमें स्कूलों के आर्किटेक्ट की तरफ से बताया गया था कि स्कूल मुखियों की तरफ से अपने स्तर पर बिल्डिंग के डिजाइन में सुधार करवाए जा रहे हैं। बता दें कि प्रत्येक ब्लाक में एक-एक स्कूल आफ एमिनेंस बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Surjit Hockey Tournament 2023: पाकिस्तान टीमों के आने पर असमंजस बरकरार,विदेश मंत्रालय से हरी झंडी का अभी भी इंतजार

जालंधर जिले में पहले चरण पर आदमपुर स्कूल को तैयार किया जा रहा है। उसके बाद सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन का नंबर आएगा। इसके साथ-साथ विभाग की तरफ से सभी चुने गए स्कूलों के बाहर स्कूल आफ एमिनेंस नाम अंकित करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।