Punjab Trains Reopen: खुशखबरी! शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनें हुई बहाल, अमृतसर जाने वालों को मिलेगी राहत
विभिन्न मंडलों में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते 17 ट्रेनें रद्द थी। ट्रेनों के रद्द होने से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब फिर से शान ए पंजाब समेत सहित 17 ट्रेंने बहाल हो गई है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगा। लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू जय नगर अमृतसर स्पेशल दिल्ली सुपरफास्ट और अमृतसर चंडीगढ़ एक्सप्रेस आज से पटरी पर दौड़ेगी।
जागरण संवाददाता, जालंधर। रेलवे की तरफ से विभिन्न मंडलों में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते रद्द चल रही 22 से से 17 रेल गाड़ियां बहाल हो गई है, जबकि बाकी बुधवार को फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी।
रेल गाड़ियों के बहाल होने की वजह से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी क्योंकि यात्रियों को सुबह दस से लेकर दोपहर दो बजे तक कोई भी अमृतसर जाने वाले यात्रियों को कोई भी रेल गाड़ी नहीं मिल पा रही थी।
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को हो रही थी परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को हो रही थी। अब फिर से शान ए पंजाब एक्सप्रेस 12497-98, नंगल डैम 14506-05, पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429, अमृतसर नई जलपाई गुड़ी 04654-53, चंडीगढ़ अमृतसर 12241 अपने पुराने रूट पर चलेंगी।श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504, जालंधर सिटी अंबाला कैंट 04690-89, चंडीगढ़ अमृतसर 12411-12, पठानकोट जालंधर सिटी स्पेशल 04642 और जालंधर सिटी पठानकोट स्पेशल 06949 बहाल हो गई। वहीं डायवर्ट रूट पर चल रही नई दिल्ली लोहिया खास-सरबत द भला एक्सप्रेस 22479-80 भी अब से जालंधर सिटी होकर ही अपने पुराने रूट पर चलेगी।
आज ये रेल गाड़ियां होंगी बहाल
बुधवार को लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430, जय नगर अमृतसर स्पेशल 04651, अमृतसर चंडीगढ़ 12242 भी बहाल हो जाएगी।यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने निर्माताओं को भेजा नोटिस; कहा- माफी मांगो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।देरी से पहुंची ये ट्रेनें
गोल्डन टैंपल मेल 12903 साढ़े चार घंटे, उधमपुर एक्सप्रेस 22401 सवा चार घंटे, स्वराज एक्सप्रेस 12471 ढाई घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 सवा दो घंटे, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 13151 दो घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 16031 पौने दो घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 12587 डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।वहीं अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22445 सवा एक घंटा, शालीमार 14661, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 15655 एक घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12411 पौना घंटा, हावड़ा अमृतसर मेल 13005, जम्मूमेल 14033 आधा घंटा, अमृतसर स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस 12029, शान ए पंजाब एक्सप्रेस 12497, बेगमपुरा एक्सप्रेस 12237. पश्चिम एक्सप्रेस 12925 करीब आधा घंटा देरी से पहुंची। यह भी पढ़ें- Punjab News: सरकार और NHAI के मामले में हाईकोर्ट का कड़ा रुख, पंजाब DGP को दिए भूमि खाली कराने के आदेश