जीना अगर जरूरी है तो हंसना बहुत जरूरी है
By Edited By: Updated: Sat, 05 May 2012 10:04 PM (IST)
कमल किशोर, जालंधर
जिंदगी में तनाव को कम करने में हंसी अहम भूमिका निभाती है। वर्तमान समय में तनाव व व्यस्त लाइफ के चलते व्यक्ति हंसना भूल चुका है। बीमारियों को दूर भगाने में हंसी किसी दवाई से कम नहीं है। मेडिकल विशेषज्ञ भी यही कहते हैं कि हंसना शरीर के लिए लाभदायक है। निजी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में हास्य कलाकार लोगों को हंसाने में लगे हैं। वर्ल्ड लाफ्टर डे पर कुछ हास्य कलाकारों ने दैनिक जागरण से अपने विचार सांझे किए।हंसाना है सबसे मुश्किल : जस्सी कोछड़कामेडियन जस्सी कोछड़ का कहना है कि जीवन में व्यक्ति को हंसाना बड़ा मुश्किल है। भागदौड़ वाली जिंदगी में मानव हंसना भूल चुका है। वह हंसदे हंसाने रहो, लाफ्टर चैलेंज, जानी आला रे, किंग कौन हास्या दा में कॉमेडी कर लोगों को खूब हंसा चुके हैं। व्यक्ति तनाव में रहकर जीवन को खत्म करने में गुरेज नहीं करता है।
बीमारी को जड़ से खत्म करती है हंसी : सुक्खीजूनियर खली के नाम से जाने जाते कॉमेडियन सुखदीप सुक्खी भी विभिन्न कॉमेडियन रियलिटी शो में लोट-पोट करने वाली बातों से लोगों को हंसा चुके हैं। उनका कहना है कि बीमारी की जड़ को खत्म करने में हंसी दवा का काम करती है, इसलिए खूब हंसो और हंसाओ। चेहरे की मुस्कराहट दूसरों को सुख देती है। अगर चेहरे पर तनाव है तो दुख के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
कॉमेडियन सिखा रहे हंसना : राजाकॉमेडियन डिप्टी राजा दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में कॉमेडियन का रोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में कॉमेडी का रूप बदल चुका है। नए-नए कॉमेडियन आकर लोगों का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं। लोगों को हंसना सिखा रहे हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।