Punjab News: बैंक से दोगुना ब्याज देने के नाम पर ठग लिए लाखों, फर्जी कंपनी बनाकर करते थे धोखाधड़ी
बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर सात लाख रुपए की ठगी की गई। जीवन प्रभा निधि लिमिटेड के नाम से कंपनी खोलकर उसमें पैसे जमा कराए जाते थे। इस धोखाधड़ी के सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस कंपनी की एमडी प्रभा उसके पति दीपक दूसरे एमडी राम सरन तीसरे एमडी विजय कुमार और मनोज सैनी तलाश में जुटी हुई है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जीवन प्रभा निधि लिमिटेड के नाम से कंपनी खोलकर लोगों को पैसे जमा करवाने के बाद दोगुना ब्याज देने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले सात लोगों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इस धोखाधड़ी के सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस कंपनी की एमडी प्रभा, उसके पति दीपक, दूसरे एमडी राम सरन, तीसरे एमडी विजय कुमार और मनोज सैनी तलाश में जुटी हुई है।
बैंक से ज्यादा ब्याज देकर जमा कराते थे पैसे
थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दिए गए शिकायत में भारगो कैंप निवासी ज्योति ने बताया कि बस्ती शेख निवासी दीपक और उसकी पत्नी प्रभा उसके जानकार थे। उन्होंने जीवन प्रभा निधि लिमिटेड कंपनी बना रखी थी जिसका दफ्तर बस्ती शेख में खोला था।कंपनी में पैसे जमा करवाने के बाद किसी भी बैंक से ज्यादा ब्याज देने की बात कही जाती थी। उसने कंपनी में पैसे लगा दिए। कुछ देर तो ब्याज आया लेकिन बाद में ब्याज आना बंद हो गया।
उसने कंपनी के पदाधिकारियों से बात की और उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से बैंक में ब्याज नहीं आ रहा है। कुछ दिन बाद दफ्तर में ताला लगा मिला और पता चला कि सारे फरार हो गए हैं। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।
यह भी पढ़ें- CM मान की लाडली बिटिया को केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने किया दुलार, तस्वीर में दिखी खुशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।