Move to Jagran APP

Jalandhar Airport होगा आदमपुर सिविल एयरपोर्ट का नाम, केंद्र सरकार ने दिया ग्रीन सिग्नल

दोआबा के एकमात्र आदमपुर सिविल एयरपोर्ट को अब जालंधर एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 08:08 AM (IST)
Jalandhar Airport होगा आदमपुर सिविल एयरपोर्ट का नाम, केंद्र सरकार ने दिया ग्रीन सिग्नल
जालंधर, जेएनएन। अब एविएशन मैप पर आदमपुर नहीं, बल्कि जालंधर ही सिविल एयरपोर्ट होगा। आदमपुर एयरपोर्ट स्टेशन पर सिविल फ्लाइट शुरू होने के लगभग एक साल आठ माह के बाद सिविल एविएशन मंत्रलय ने आदमपुर सिविल एयरपोर्ट का नाम जालंधर सिविल एयरपोर्ट में तब्दील कर दिया है।

यह दावा दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) की तरफ से किया गया है। हालांकि जालंधर सिविल एयरपोर्ट नाम तब्दील होने के बावजूद इंटरनेशनल एविएशन कोड (एआइपी आदमपुर) ही जारी रहेगा। दावा के सचिव अश्विनी विक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दावा की तरफ से बीते लंबे अरसे से इसका नाम जालंधर सिविल एयरपोर्ट तब्दील किए जाने संबंधी प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि एविएशन मैप पर जालंधर का कोड क्यूजेयू है और अब दावा की यह कोशिश होगी कि जालंधर सिविल एयरपोर्ट का कोड एआइपी की बजाए क्यूजेयू ही रखा जाए।

बुकिंग के समय होती थी यात्रियों को भारी परेशानी

एविएशन मैप एवं एयरलाइन साइट पर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को आदमपुर से ही कनेक्ट बताया जाता था। ऐसे में दिल्ली से जालंधर आने वाले यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यात्री एयरलाइन साइट के ऊपर जालंधर भरते थे, लेकिन वहां पर डेस्टिनेशन आदमपुर दिखाई देती थी, जिस कारण भारी असमंजस पैदा होता था। बाहरी लोगों को काफी समस्या पेश आती थी।

एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखे जाने की हुई थी मांग

सिविल एयरपोर्ट आदमपुर का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखे जाने की भी मांग बीते वर्ष में हो चुकी है। तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला व सांसद चौधरी संतोख सिंह ने भी इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करवाया था, लेकिन एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर तब्दील नहीं हो सका था। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।