Move to Jagran APP

मरीज की मौत के कारण जांचने के लिए बोर्ड गठित

कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बस्ती गुजां में मंगलवार को हुई मरीज की मौत के बाद बुधवार को सेहत विभाग अलर्ट हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
मरीज की मौत के कारण जांचने के लिए बोर्ड गठित

जागरण संवाददाता, जालंधर : कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बस्ती गुजां में मंगलवार को हुई मरीज की मौत के बाद बुधवार को सेहत विभाग अलर्ट हो गया। सीएचसी में स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा और स्वास्थ्य सेवाएं जारी रही। मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन ने बोर्ड गठित कर दिया है। मृतक के स्वजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजीव शर्मा ने सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर में दौरा कर गंभीर मरीजों के स्वजनों से बातचीत की और अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा इमरजेंसी में दौरा कर वहां पहुंचने वाले मरीजों को मिलने वाली सेहत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ को इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की हिदायतें दी। ट्रामा सेंटर में दाखिल गंभीर मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पुरजोर प्रयास करने की हिदायतें दी।

उधर, सीएचसी बस्ती गुजां में हुए हादसे के बाद स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मामला दर्ज होने के बावजूद स्टाफ के सदस्य ड्यूटी देने के लिए सीएचसी पहुंचे। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर सभी डरे हुए है। वहां उन्होंने लोगों को तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई। बोर्ड तमाम पहलुओं की कर रहा जांच : सिविल सर्जन

एसएमओ डा महेश प्रभाकर ने कहा कि जांच के लिए बोर्ड गठित किया है और उसके बाद अगली कार्रवाई होगी। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने कहा कि सहायक सिविल सर्जन डा. वरिदर कौर की अगुवाई में मामले की जांच के लिए बोर्ड गठित किया गया है। बोर्ड मामले को लेकर तमाम पहलुओं की गहन जांच पड़ताल कर जल्द रिपोर्ट देगा। गिरफ्तारी न हुई तो होगा कड़ा संघर्ष : पीड़ित

बस्ती मिट्ठू निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि उनके पिता शेर सिंह के इलाज को लेकर सीएचसी के स्टाफ ने बड़ी लापरवाही बरती है। उनके पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार न किया तो वह कड़ा संघर्ष करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।