पंजाबियों के लिए बड़ी सौगातः एयर इंडिया की Amritsar to Rome सीधी फ्लाइट आज से शुरू, हर बुधवार दोपहर 3.55 बजे भरेगी उड़ान
इटली में रहने वाले पंजाबियों के अच्छी खबरें आई है। इटली की राजधानी रोम के लिए अमृतसर एयरपोर्ट से सीधी उड़ान आठ सितंबर से शुरू होगी। एयर इंडिया के अनुसार हर बुधवार को यह फ्लाइट अमृतसर से दोपहर बाद 3.55 बजे उड़ान भरेगी।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 08:58 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। इटली में रहने वाले पंजाबियों के अच्छी खबरें आई है। इटली की राजधानी रोम के लिए अमृतसर एयरपोर्ट से सीधी उड़ान आठ सितंबर से शुरू होगी। एयर इंडिया के अनुसार हर बुधवार को यह फ्लाइट अमृतसर से दोपहर बाद 3.55 बजे उड़ान भरेगी। भारतीय समयानुसार रात 12 बजे रोम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह वीरवार को शाम सात बजे रोम से उड़ान भरकर सुबह 5.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह फ्लाइट अभी सप्ताह में एक दिन ही शुरू की गई है। आने वाले दिनों में इसे तीन दिन भी किया जा सकता है। अमृतसर से इटली के रोम की सीधी फ्लाइट शुरू होने से पंजाबियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। पहले उन्हें इटली जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी। अब वह सीधे अमृतसर से वहां जा सकेंगे।
बता दें कि कोरोना के सेकेंड वैव की वजह से दिसंबर 2020 में दोनों देशों के बीच उड़ान रद कर दी गई थी। अब स्थिति सामान्य होने के बाद हवाई सेवा शुरू की जा रही है। बता दें कि अमृतसर से रोम की सीधी फ्लाइट शुरू होने से खासकर पंजाबियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा।
इससे पहले एयर इंडिया की ओर से से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे तक सीधी उड़ान 16 अगस्त से शुरू की गई थी। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यह उड़ान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंची। इस संबंध में फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर व अमृतसर विकास मंच के कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने बताया कि यह उड़ान हर सोमवार लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरेगी और मंगलवार की रात 1.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मंगलवार तड़के 3.10 बजे यह अमृतसर से रवाना होकर सुबह 7.10 पर लंदन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- जेल से जमानत पर आए नशा तस्कर ने बनवाए पांच फर्जी पासपोर्ट, विदेश भागने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।