MIG-21 Crash: पंजाब के माेगा में Airforce का मिग-21 विमान गिरा, धमाके के साथ लगी आग, पायलट की मौत
MIG-21 Crash पंजाब के मोगा शहर के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान देर रात गिर गया। विमान में धमाके के साथ आग लग गई। हादसा मध्यरात्रि के करीब हुआ। हादसे में पायलट की मौत हो गई।
#Punjab के मोगा में @IAF_MCC का #MIG21 विमान क्रैश। पायलट की मौत
शहर से करीब 28 किमी दूर गांव लंगेयाना में गुरुवार रात क़रीब 11:50 बजे हुई दुर्घटना। @PunjabGovtIndia @PunjabPoliceInd @JagranNews pic.twitter.com/3JHxtQ4jD7
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 21, 2021
विमान क्रैश होते समय पायलट स्क्वाड्रन लीडर ने पैराशूट से छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की। छलांग लगाते समय विमान के किसी भारी उपकरण के टकराया पायलट।
सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी। @JagranNews pic.twitter.com/2yTAVuvI2t
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 21, 2021
विमान गिरते ही चारों तरफ उसके टुकड़े फैल गए। चरो तरफ़ फैले टुकड़ों की वजह से हर तरफ़ आग फैल गयी। इससे मौक़े पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। @IAF_MCC ने पूरे हादसे की विस्तृत जाँच के आदेश दिए हैं। @JagranNews pic.twitter.com/3UXyhSWZA7
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 21, 2021करीब एक बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा से पहुंचना शुरू हो गई हैं। विमान के गिरने से करीब पांच से छह फीट गहरा गड्ढा मौके पर बन गया। बताया जाता है कि मोगा के पास पहुंचने पर विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तकनीकी खराबी के बावजूद तीन तरफ आबादी से घिरे क्षेत्र के बीच पड़े खाली खेतों के ऊपर विमान को लेकर जाकर वहां से पैराशूट से छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश पैराशूट जमीन के बहुत करीब आकर खुला। बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरने से पायलट की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। । हादसे वाली जगह के ठीक सामने एक किसान उस समय खेत में पानी दे रहे थे। उनका कहना है कि विमान में आग हवा में ही लग गई थी। इसके बाद करीब साढे़ 12 बजे सबसे पहले पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में रात करीब 1:30 बजे सेना के अधिकारी भी वहां पहुंच गए थे। उसके बाद पूरे क्षेत्र को रात में ही सील कर पायलट की तलाश शुरू कर दी गई। विमान गिरने वाले स्थान से करीब 400-500 मीटर की दूरी पर पायलट का पार्थिव शरीर सुबह करीब साढ़े तीन बजे मिला। पार्थिव शरीर को सेना की एंबुलेस ले गई। विमान गिरने से उक्त स्थान पर सात से आठ फीट गहरा गड्ढा हो गया। शुक्रवार को दोपहर बाद तक हादसे की वजह के बारे में पता करने में सेना व पुलिस लगी हुई थी। पूरा इलाका सील था और वहां किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। यह भी पढ़ें: क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू होता तो 'लूट' न पाते पंजाब में निजी अस्पताल, बिल पास हुआ पर नहीं बने नियमयह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को मिली 48 घंटे की कस्टडी पैराेल, सुनारिया जेल से मां से मिलने गुरुग्राम पहुंचा
यह भी पढ़ें: सिख कत्लेआम पर अमिताभ बच्चन का कथित पत्र आया सामने, जानें 10 साल पहले क्या लिखा था
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें