अमृतसर की आहूजा स्वीट्स शाप में आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट, एक्टिवा और दुकान का सारा सामान जला
बसंत एवेन्यू में स्थित अहूजा स्वीट्स शाप में अचानक आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट होने से दहशत फैल गई है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। सिलेंडर फटने से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 11 Nov 2021 01:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता अमृतसर। थाना मजीठा रोड के अंतर्गत आते बसंत एवेन्यू में स्थित आहूजा स्वीट्स शाप में अचानक आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट होने से दहशत फैल गई है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। गनीमत रही कि सिलेंडर फटने से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दुकान में रखा सारा सामान और बाहर खड़ी एक्टिवा जलकर राख हो गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने बचाव कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने अंदर पड़े दो गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और बड़ी दुर्घटना टाल दी। सेवा सोसाइटी, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी फैजपुरा के इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आगः दुकान मालिक घटना की जानकारी मिलते ही चौकी फैजपुरा के इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे। दुकान के मालिक दीपक आहूजा का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। अचानक उठी लपटों ने गैर सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। फिलहाल, उससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनका आर्थिक नुकसान बहुत ज्यादा हो गया है। उसका अभी आंकलन नहीं किया है। आंकलन करने के बाद भी बताया जा सकता है कि कितना नुकसान हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।