Move to Jagran APP

Agniveer Rally: आज से शुरू होने जा रही है आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली, पांच जिलों के पुरुष और महिला उम्मीदवार लेंगे भाग

आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली मंगलवार से जालंधर में शुरू हो जाएगी। 12 से 20 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में जालंधर समेत कपूरथला होशियारपुर तरनतारन और एसबीएस नगर जिलों के पुरुष उम्मीदवार 12 से 18 दिसंबर तक और महिला उम्मीदवार 19 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली में भाग लेंगे। भर्ती रैली के दिन पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 12 Dec 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
आज से शुरू होने जा रही है आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली
जागरण संवाददाता, जालंधर। आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली मंगलवार से जालंधर में शुरू हो जाएगी। 12 से 20 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में जालंधर समेत कपूरथला, होशियारपुर, तरनतारन और एसबीएस नगर जिलों के पुरुष उम्मीदवार 12 से 18 दिसंबर तक और महिला उम्मीदवार 19 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली में भाग लेंगे। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (यूटी) से संबंधित महिला उम्मीदवार 19 से 20 दिसंबर तक इसी स्टेडियम में भर्ती रैली में भाग लेंगी।

खाने पीने से संबंधित जरूरी प्रबंध करने को कहा गया

रैली का आयोजन स्थल अर्बन एस्टेट फेज-एक स्थित पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर सात के नजदीक सिख लाई फुटबाल ग्राउंड के नजदीक रखा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से भी रैली के लिए सभी ज़रूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं और एसडीएम जालंधर-एक गुरसिमरन सिंह भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं और अधिकारियों को बरेली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उनके रहने और खाने पीने से संबंधित जरूरी प्रबंध करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन फ्रॉड! 'Shaadi.Com' पर 50 लड़कियों से ठगे 60 लाख, कई से बनाए शारीरिक संबंध... पुलिस ने धर दबोचा

भर्ती रैली स्थल पर साफ-सफाई करने के निर्देश

एसडीएम की तरफ से भर्ती रैली स्थल पर साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, आरजी शौचालय, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, निर्बाध बिजली सप्लाई आदि सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने को कहा जा चुका है।

इसके अलावा पुलिस विभाग को भर्ती रैली के दिन पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

रैली में जालंधर समेत पांच जिलों के उम्मीदवार भाग ले रहे हैं जिसके चलते यह संभावना है कि 12 से लेकर 20 दिसंबर तक अर्बन एस्टेट फेस-वन के क्षेत्र में युवाओं का रश उमड़ सकता है। हालांकि इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बस स्टैंड से लेकर अर्बन स्टेट की तरफ जाने वाले मार्ग के ऊपर युवाओं का आवागमन बढ़ सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।