Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में बिछी एस्ट्रो टर्फ

ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ लगने के बाद अब दस दिन के भीतर स्पो‌र्ट्स कालेज में एथलेटिक्स ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा। वर्ष 2009 के बाद ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ बिछाई गई है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में बिछी एस्ट्रो टर्फ

कमल किशोर, जालंधर : ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ लगने के बाद अब दस दिन के भीतर स्पो‌र्ट्स कालेज में एथलेटिक्स ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा। वर्ष 2009 के बाद ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ बिछाई गई है। टर्फ की बुनियाद दो वर्ष पहले पूरी हो चुकी थी। इससे पहले सुरजीत हाकी सोसायटी के सदस्य फटी टर्फ की सिलाई करवाकर काम चला रहे थे। साढ़े चार करोड़ की लागत से नई टर्फ बदली गई है।

स्टेडियम में पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिध बैंक, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सुरजीत हाकी एकेडमी के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। अकेडमी के 119 खिलाड़ी सुबह शाम अभ्यास करते है। अकादमी ने देश को बीस के करीब ओलिंपियन, 70 अंतरराष्ट्रीय व 100 राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है। दूसरी तरफ एथलेटिक्स ट्रैक बिछाने का काम भी दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। दैनिक जागरण ने टर्फ व ट्रैक फटा होने का मुद्दा कई बार प्रमुखता से उठाया था। स्पो‌र्ट्स कालेज में 1996 में बिछा था ट्रैक, 2004 में जाना चाहिए था बदलना

स्पो‌र्ट्स कालेज में वर्ष 1996 में ट्रैक लगाया गया था। आठ वर्ष निर्धारित की गई थी। वर्ष 2004 में बदल देना चाहिए था। जो अभी तक नहीं बदला गया था। खस्ताहाल ट्रैक पर खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मजबूर थे। पंजाब स्टेट स्पो‌र्ट्स काउंसिल ने नया ट्रैक बिछाने के लिए 6.66 करोड़ का बजट पास किया था, जिसमें ट्रैक के साथ-साथ एलईडी फ्लड लाइट, खेल उपकरण व फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा। राज्य में तीन ट्रैक बनेंगे। इसमें जालंधर में एक व दो फिरोजपुर में बनने जा रहे है। ट्रैक खस्ताहाल में होने की वजह से कई ओलिंपियन, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी दूसरे राज्यों में अभ्यास करना शुरू कर दिया था। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी वर्ष 2012 में तीन माह अभ्यास किया था। स्पो‌र्ट्स कालेज का इंफ्रास्ट्रक्चर खराब होने के कारण नीरज जालंधर से चले गए थे। खेल विभाग की ओर से किसी अमेरिकन कंपनी को टेंडर दिया गया था। कस्टम विभाग से ट्रैक क्लीयर होने के बाद जालंधर में दो सप्ताह के भीतर ट्रैक बिछाने का काम शुरु हो जाएगा। नई टर्फ व एथलेटिक्स ट्रैक बिछाना जरूरी था : जिला खेल अधिकारी

जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ लगने के साथ ही स्पो‌र्ट्स कालेज में एथलेटिक्स ट्रैक का काम दस दिन के भीतर शुरू हो जाएगा। ट्रैक खस्ताहाल में पहुंच चुका था। एथलीट इंजरी का शिकार हो रहे थे। खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई टर्फ व एथलेटिक्स ट्रैक बिछाना जरूरी था। नई टर्फ से होगा फायदा : मनप्रीत सिंह

भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ लगने के साथ खिलाड़ी अभ्यास में जुट जाएंगे। हाकी की नई पौध तैयार होगी। स्वयं भी इस मैदान में अभ्यास करके इस मुकाम में पहुंचा हूं। अब खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे : मनदीप

ओलिंपियन मनदीप सिंह ने कहा कि सुरजीत हाकी स्टेडियम में नई टर्फ लगाना समय की जरूरत थी। टर्फ खस्ताहाल में हो चुकी थी। अब खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। यह खिलाड़ियों के लिए काफी राहत भरा होगा। नए खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे : वरुण

ओलिंपियन वरुण कुमार ने कहा कि ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद बच्चों में हाकी का क्रेज बढ़ा है। इस क्रेज से हाकी की नई पौधे तैयार होगी। स्टेडियम में लगी टर्फ लगने से नए खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे।