Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हो जाइये सावधान! कोरोना से खुद को है बचना तो भीड़ में मास्क लगा कर जाना, जालंधर में कोविड से हो रही मौत

सेहत विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला ने बताया कि सेहत विभाग ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भीड़ वाले इलाके में मास्क पहन कर जाने की सलाह दी। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने तथा सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आने वाले लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भी मास्क पहनने की बात कही गई है।

By Jagdish Kumar Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Sat, 23 Dec 2023 04:19 PM (IST)
Hero Image
कोरोना से खुद को है बचना तो भीड़ में मास्क लगा कर जाना, File Photo

जागरण संवाददाता, जालंधर। केरल, गोआ तथा अन्य राज्यों के बाद कोरोना ने पंजाब में भी दस्तक दे दी है। छह माह बाद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आने तथा आठ माह जालंधर में कोरोना से मरीज की मौत होने के बाद लोग फिर से डरने लगे है। कोरोना को लेकर सेहत विभाग सतर्क हो गया है। सेहत विभाग ने कोरोना के मरीजों की जांच और इलाज को लेकर तमाम प्रबंध पूरे करने का दावा किया है। 

सेहत विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए

वहीं सेहत विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला ने बताया कि सेहत विभाग ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भीड़ वाले इलाके में मास्क पहन कर जाने की सलाह दी। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने तथा सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आने वाले लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भी मास्क पहनने की बात कही गई है। कोरोना को फिर से हराने के लिए सेहत विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए है।

  • इस साल 28 जुलाई 2023 को कोरोना का मामला आया था।
  • 10, 11 और 13 मई को एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी।
  • 20 दिसंबर को 60 की महिला की मौत हुई तथा जंडियाला का 46 साल का युवक कोरोना की गिरफ्त में आया।

23 मार्च 2020 में कोरोना के एक साथ चार मरीजों की पुष्टि हुई थी, तो हालात काफी खराब हो गए थे। लोग मरीजों से घृणा करने लगे थे और स्टाफ भी कोरोना वार्ड में ड्यूटी देने के लिए कतराता था। नई बीमारी होने की वजह से इलाज की भी सही दिशा का पता नहीं चल पा रहा था। सरकार से जैसी हिदायतें आती उसी आधार पर इलाज किया जाता था। इस दौरान काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

  • कोरोना के कुल मामले 81704
  • मौतें 1990
  • कोरोना से ठीक हुए मरीज 79714

सेहत विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की

ऐसा करे

  • भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें।
  • रूटीन मरीजों की जांच तथा कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों की जांच के लिए सेहत कर्मी मास्क डाले।
  • मरीज तथा उसके स्वजन सेहत विभाग की ओर से जारी सावधानियां बरते।
  • छींकते व खांसी करते समय नाक व मुंह को रुमाल और टिशू पेपर से ढके।
  • इस्तेमाल किए गए टीशु पेपर को कचरे के डिब्बे में डालें।
  • साबुन , पानी तथा सेनेटाइजर से बार बार हाथ धोने की आदत डालें।
  • सांस की समस्या होने पर कम से कम लोग उसके संपर्क रहे।
  • अगर बुखार , खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो मुंह व नाक ठीक कर डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं।
  • उक्त लक्षण होने पर कोरोना की जांच करवाए।

ऐसा न करे

  • गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा सह बीमारियों वाले मरीज ज्यादा भीड़ वाली तथा कमजोर वेंटिलेशन वाली जगह पर न जाए।
  • अपने हाथों से नाक, आंखें तथा मुंह को बार बार न छुएं।
  • सार्वजनिक स्थलों पर न थूके।
  • सांस की समस्या व बुखार होने पर खुद अपनी मर्जी से दवा न ले।

\

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर