CM Bhagwant Mann: लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के लिए मान सरकार गूगल से मिलाएगी हाथ, AI से अपग्रेड होगी पंजाब पुलिस
CM Bhagwant Mann जालंधर के पीएपी पहुंचकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 2999 जवानों की ट्रेनिंग पूरी होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल के साथ हाथ मिलाकर एआई टेक्नोलॉजी से पंजाब पुलिस को और भी अधिक अपग्रेड किया जाएगा जिससे पुलिसिंग को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 07:39 PM (IST)
जालंधर, जागरण डिजिटल डेस्क: पंजाब सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को जालंधर के पीएपी में पहुंचकर पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। 2999 पंजाब पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड को लेकर सीएम मान ने कहा कि बिना सिफारिश भर्ती हुए 2999 जवानों की परेड में शामिल होने का अवसर मिला, सभी को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तकनीक पेश करेगी जिससे इसे देश में अग्रणी रैंकिंग बल बनाया जा सके। पंजाब राज्य पुलिस को आधुनिक तर्ज पर अपडेट करने के लिए जल्द ही बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के साथ हाथ मिलाएगा।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि आज जालंधर में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाले 2999 कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ... सभी को बधाई और शुभकामनाएं... पंजाब और पंजाबियों की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित... हमारी सरकार और पंजाब पुलिस पंजाब को हर पहलू से सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य की पुलिस को किया जाएगा अपग्रेड
स्थानीय पीएपी के अश्विनी स्टेडियम में 2999 कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड के दौरान पुलिसकर्मियों के अब तक के सबसे बड़े समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य पंजाब को एआई के उपयोग में अग्रणी बनाना है, जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जा सके। सीमावर्ती राज्य होने के कारण राज्य की विरोधी कई ताकतें राज्य की कड़ी मेहनत से अर्जित शांति को भंग करने के लिए नापाक साजिशें रच रही हैं, लेकिन पंजाब पुलिस ने हमेशा ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया है।AI को लेकर गूगल से हाथ मिलाएगी पंजाब पुलिस
सीएम मान ने कहा कि राज्य के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर काबू पाने के लिए यह जरूरी है कि पुलिस बल को जांच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नत आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट किया जाए। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि पंजाब पुलिस पूरी पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करने की गौरवशाली विरासत को बरकरार रखेगी। पंजाब राज्य पुलिस को आधुनिक तर्ज पर अपडेट करने के लिए जल्द ही बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के साथ हाथ मिलाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक व्यापक खाका पहले ही तैयार किया जा चुका है और जल्द ही औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु दर को रोकने और राज्य की सड़कों पर यातायात की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा बल लॉन्च किया है। अपनी तरह का पहला विशेष बल पंजाब में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में खो जाने वाली कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बल को रैश ड्राइविंग को रोकने, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्य कार्य सौंपे जाएंगे, इससे पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिस पर बोझ कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Amritsar Crime News: कमेटी के रुपये मांगने पर चली तलवारें, ज्योतिषाचार्य के हाथ और सिर में लगी गंभीर चोटें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।