पिता के सपने को पूरा कर रहा जालंधर का बिक्रमजीत, क्रिकेट विश्वकप में नीदरलैंड टीम में चमका रहा भारत का नाम
जालंधर के गांव चीमा खुर्द का बिक्रजीत क्रिकेट विश्वकप मे नीदरलैंड की टीम में शामिल होकर भारत का नाम रोशन कर रहा है। जालंधर का लाल नीदरलैंड की टीम का प्रमुख बल्लेबाज है। बाएं हाथ के बल्लेबाज बिक्रमजीत सिंह अब तक 12 वन डे मैच खेल चुका है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay kumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 09:14 PM (IST)
अनमोल चाहल, नूरमहल। जालंधर शहर से 40 किलोमीटर दूर नूरमहल से सटे गांव चीमा खुर्द का बिक्रमजीत सिंह क्रिकेट विश्वकप में नीदरलैंड की टीम में शामिल होकर जालंधर, पंजाब व भारत का नाम रोशन कर रहा है। दुनिया में खेल नगरी के नाम से प्रसिद्ध जालंधर का यह लाल नीदरलैंड की टीम का प्रमुख बल्लेबाज है।
बल्लेबाजी के गुर व प्रेरणा पिता हरप्रीत सिंह से लेने वाले बिक्रमजीत गदरी बाबेआं दे गांव चीमा खुर्द से हैं। इस गांव के लोगों ने आजादी को लेकर गदर आंदोलन को जन्म दिया था। वह अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे हैं।
19 साल पहले पिता हरप्रीत सिंह व माता परवीन कौर के घर पैदा हुए बिक्रमजीत को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था। उसके पिता भी क्रिकेट प्रेमी हैं। उन्होंने ही विक्रमजीत को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया था।
12 वन डे मैच खेल चुका, क्रिकेट के गुर भारत में ही सीखे
बाएं हाथ के बल्लेबाज बिक्रमजीत सिंह अब तक 12 वन डे मैच खेल चुके हैं और क्रिकेट के गुर भी भारत में ही सीखे हैं। वह 12 वनडे व 7 टी-20 मुकाबलों में भाग लेकर कुल 367 रन बना चुके हैं। बिक्रमजीत सिंह के दादा खुशी चीमा 1980 में नीदरलैंड चले गए थे और आजकल अपने पैतृक गांव चीमा खुर्द में आए हुए हैं।
बिक्रमजीत के दादा खुशी चीमा व गांव चीमा खुर्द में बिक्रमजीत का पुश्तैनी घर। (जागरण)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।