Move to Jagran APP

पंजाब उपचुनाव में बीजेपी के लिए कैसे खास है अकाली दल, क्या है फायदा और क्या चुनौती?

Punjab By-Elections पंजाब में होने वाले उपचुनाव में भाजपा को अपने नेताओं से ज्यादा शिअद वोट बैंक से उम्मीदें हैं। बरनाला को छोड़कर शेष तीन सीटें ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण पार्टी का वोट बैंक न के बराबर है। ऐसे में पार्टी ने तीन सीटों पर शिअद से आए नेताओं को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब में 20 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को पार्टी नेताओं से ज्यादा शिअद वोट बैंक से उम्मीदें हैं।

बरनाला को छोड़कर शेष तीन सीटें गिदड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल निरोल ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण पार्टी का वोट बैंक न के बराबर ही है। शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ के दौरान भी इन चारों में से किसी भी विधानसभा सीट पर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करती रही है।

अब पार्टी तीन सीटों पर शिअद से आए नेताओं को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। बरनाला में शहर के साथ ग्रामीण हलकों में भी भाजपा उम्मीदवार को इसलिए आस है, क्योंकि वह कांग्रेस से आए हैं और यहां से विधायक भी रह चुके हैं।

सुनील जाखड़ उपचुनाव से दूर

दूसरी बड़ी बात यह है कि पार्टी को अपने नेताओं का भी पूरा साथ नहीं मिल रहा है। पार्टी के तेजतर्रार नेता और प्रदेश अध्यक्ष कुशल वक्ता सुनील जाखड़ ने तो उपचुनाव से अपने आप को दूर ही रखा हुआ है। पहले वह केवल पार्टी की बैठकों में ही नहीं आ रहे थे, लेकिन अब चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। पार्टी ने चारों सीटों पर अपने दिग्गजों को प्रभारी बनाया हुआ है।

होशियारपुर में पार्टी के पूर्व प्रधान व पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, गिद्दड़बाहा में पूर्व प्रधान अविनाश राय खन्ना, गुरदासपुर की सीट डेरा बाबा नानक में पूर्व प्रधान व विधायक अश्वनी शर्मा और बरनाला में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया प्रभारी हैं।

पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इन सीटों पर जा अवश्य रहे हैं, लेकिन वह केवल प्रेस कान्फ्रेंसों तक सीमित हैं, जबकि दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी के भगवंत मान ने रोड शो और रैलियां करके राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।

चार में से तीन सीटें ग्रामीण

भाजपा के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि चार में तीन सीटें ग्रामीण हैं, इसलिए पार्टी ने अपने काडर से उम्मीदवार न देकर शिरोमणि अकाली दल से आए उम्मीदवारों को टिकट दी है।

चूंकि शिरोमणि अकाली दल इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा है और भाजपा के तीन उम्मीदवार अकाली पृष्ठभूमि से हैं, इसलिए उनकी नजर शिअद के वोट बैंक पर है। पार्टी ने जिला व मंडल स्तरीय अकाली नेताओं से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है।

दोनों पार्टियां लंबे समय तक आपस में मिलकर चुनाव लड़ती रही है, इसलिए इनके नेता आपस में संपर्क में रहे हैं। इन्हीं संबंधों के चलते भाजपा शिअद के वोट बैंक को साधने में लगी हैं।

गिद्दड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल अकाली दल और कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। गिद्दड़ाबाहा में ही वह चार बार अकाली टिकट से विधायक रहे, जबकि एक बार बठिंडा से कांग्रेस टिकट पर जीते थे।

सोहन सिंह ठंडल भी बीजेपी में शामिल

इसी तरह चब्बेवाल सीट पर पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल भी अकाली दल के हैं जो भाजपा में टिकट लेने एक दिन पहले भाजपा शामिल हुए थे। डेरा बाबा नानक में भी भाजपा ने पूर्व अकाली दिग्गज निर्मल सिंह काहलों के बेटे रवि किरण काहलों को खड़ा किया है।

बरनाला में पार्टी ने केवल ढिल्लों को टिकट दी है, जो कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इस तरह भाजपा दूसरे दलों से आए नेताओं के जरिये मैदान मारने की कोशिश में है। अब यह समय ही बताएगा कि भाजपा प्रत्याशी कितना सफल होते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।