Move to Jagran APP

गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा बोस्ट्रिंग ब्रिज, लोगों को जाम से मिलेगी राहत; 45-80 करोड़ आएगी लागत

अति व्यस्त जालंधर-दिल्ली रेल खंड पर स्थित गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग (Guru Nanakpura Railway Crossing) के ऊपर भी स्टील का बोस्ट्रिंग ब्रिज (bowstring bridge) ही बनाया जाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के ऊपर आने वाले खर्च का 100 फीसद वहन रेलवे की तरफ से ही किया जाएगा। ब्रिज के बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी। बोस्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण मूल्य 48-50 करोड़ के लगभग हो सकता है।

By Manupal Sharma Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर भी बनेगा बोस्ट्रिंग ब्रिज
मनुपाल शर्मा, जालंधर। Jalandhar News: अति व्यस्त जालंधर-दिल्ली रेल खंड पर स्थित गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग (Guru Nanakpura Railway Crossing)  के ऊपर भी स्टील का बोस्ट्रिंग ब्रिज (bowstring bridge) ही बनाया जाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के ऊपर आने वाले खर्च का 100 फीसद वहन रेलवे की तरफ से ही किया जाएगा। इस बारे में रेलवे की तरफ से पीडब्ल्यूडी को आधिकारिक तौर पर सूचित भी किया जा चुका है।

रेलवे करेगी ब्रिज निर्माण का सारा खर्चा

रेलवे की तरफ से ब्रिज निर्माण का सारा खर्च वहन किया जाएगा, लेकिन यूटिलिटी शिफ्टिंग (तारों की शिफ्टिंग, भूमिगत सीवरेज अथवा वाटर सप्लाई की पाइपों की शिफ्टिंग, पेड़ों की कटाई अगर लागू हो आदि) पर आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा।

गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन बीएस तुली ने रेलवे की तरफ से पीडब्ल्यूडी को भिजवाए गए उस पत्र की पुष्टि की है, जिसमें गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के सारे खर्च का वहन रेलवे की तरफ से खुद करने के बारे में लिखा किया गया है।

खर्च का तैयार हो रहा एस्टीमेट

इंजीनियर बीएस तुली ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ब्रिज की कंस्ट्रक्शन कास्ट (निर्माण खर्च) का एस्टीमेट तैयार कर रहा है, जिसमें कंस्ट्रक्शन कास्ट के अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि पर आने वाले खर्च का भी एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।

शहर का पहला ऐसा ब्रिज होगा जिसका खर्च करेगा रेलवे

गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले स्टील के बोस्ट्रिंग ब्रिज शहर का ऐसा पहला ब्रिज होगा, जिसका 100 फीसद खर्च रेलवे की तरफ से वहन किया जाएगा। इससे पहले रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे एवं राज्य सरकार आधा-आधा खर्च वहन करती थीं।

48-50 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज

लद्देवाली रेलवे क्रॉसिंग पर स्टील के बोस्ट्रिंग ब्रिज निर्माण में भी रेलवे और राज्य सरकार की तरफ से आधा-आधा खर्च वहन किया है। एक अनुमान के मुताबिक गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जाने वाले बोस्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण मूल्य 48-50 करोड़ के लगभग हो सकता है। इसमें यूटिलिटी शिफ्टिंग का खर्च शामिल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब में घनी धुंध ले रही जानें, कोहरे की वजह से तालाब में गिरा ASI; पानी में डूबने से हुई मौत

पंजाब सरकार ने दिखाई सुस्ती 

इंजीनियर बीएस तुली ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कास्ट का एस्टीमेट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उम्मीद की जा सकती है कि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में रेलवे को उक्त एस्टीमेट भिजवा दिया जाएगा। रेलवे की तरफ से कुछ वर्ष पहले ही गुरु नानकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाए जाने के कार्य को हरी झंडी प्रदान की जा चुकी थी, लेकिन ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से कोई कवायद नहीं की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब के रोपड़ में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, HC ने मान सरकार को लगाई फटकार; पिछले 10 सालों में दर्ज मामलों का मांगा ब्योरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।