गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके बम दागे
रविवार को करीब 940 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से चौंतरा चौकी के पास भारतीय क्षेत्र में आते देखा गया। जवानों ने देखते ही उस पर फायरिंग कर दी। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
By JagranEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Mon, 26 Sep 2022 09:38 AM (IST)
मोहिंदर सिंह अर्लीभान, कलानौर (गुरदासपुर)। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के तहत बीएसएफ 58 बटालियन ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश नाकाम की है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीओपी चकरी जवानों ने रविवार रात भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की।
डीआईजी प्रभाकर जोशी सेक्टर गुरदासपुर ने बताया कि रविवार को करीब 9:40 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से चौंतरा चौकी के पास भारतीय क्षेत्र में आते देखा गया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे निकट की बीएसएफ चौकी चकरी से बीएसएफ के जवान सीमा पर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर लगभग 56 फायर और 8 रोशनी वाले ईएलयू बम दागे गए। डीआईजी ने बताया कि संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- तरनतारन के पट्टी में पानी के सुए से मिला हैंड ग्रेनेड
पट्टी के गांव बाह्मणीवाला में मिला पुराना हैंड ग्रेनेड दिखाते हुए पुलिसकर्मी।
जासं, तरनतारन। कस्बा पट्टी के गांव बाह्मणीवाला के पानी वाले सुए से सोमवार को हैंड ग्रेनेड मिला जो पुराना बताया जाता है। थाना पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि गांव ब्राह्मणीवाला के सुए की सोमवार को सुबह सफाई की जा रही थी। इसी दौरान सफाई कर्मियों ने पानी के नीचे मिट्टी की परत में लोहे की वस्तु महसूस हुई। मौके पर उसे बाहर निकाला गया तो वो हैंड ग्रेनेड निकला। उन्होंने बताया कि हैंड ग्रेनेड काफी पुराना है। उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, थाने में अज्ञात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करके जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।