Jalandhar News: भाजपा नेता व पुलिस के बीच झड़प, देर रात थाना 2 में हुआ जमकर हंगामा... मामला हुआ दर्ज
सीआइए स्टाफ की ओर से पकड़े गए किसी आरोपित को छुड़वाने के लिए भाजपा नेता किशन लाल शर्मा मौके पर पहुंचे और शनिवार देर रात थाना डिवीजन नंबर 2 में उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जिस आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ब्यास में गए थी। वो तो मौके से फरार हो गया और लेकिन उसके मकान मालिक को अकारण गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, जालंधर। शनिवार देर रात थाना डिवीजन नंबर 2 में उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब सीआइए स्टाफ की ओर से पकड़े गए किसी आरोपित को छुड़वाने के लिए भाजपा नेता किशन लाल शर्मा मौके पर पहुंचे।
भाजपा नेता का आरोप था कि जिस आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ब्यास में गए थी। वो तो मौके से फरार हो गया और लेकिन पुलिस ने उसके मकान मालिक को अकारण गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा नेता ने किया रोष प्रदर्शन
भाजपा नेता ने वहां जमकर नारेबाजी की और साथियों सहित रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता किशन लाल शर्मा और उसके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्के मुक्की भी हुई।देर रात पुलिस ने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हालांकि इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के प्रभारी हरिंदर सिंह का कहना था कि उन्होंने किसी पर मामला दर्ज नहीं किया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले दलित नेता सुभाष सोंधी के बेटे पर कुछ लोगों ने गोली चलाई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और कुछ फरार चल रहे हैं।बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले में एक आरोपित ब्यास में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित को गिरफ्तार करने गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।