Poonch Terror Attack: 'यह स्टंटबाजी, चुनाव आते...', पुंछ हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी ने उठाए सवाल
Poonch Terror Attack कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) ने शनिवार को हुए पुंछ आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे केवल चुनाव के दौरान ही कराए जाते हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब चुनाव जीतने की चाल है। ऐसा बयान देने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी एक बाद फिर विवादों में घिर गए हैं।
डिजिटल डेस्क, जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) ने शनिवार को हुए पुंछ हमले (Poonch Terror Attack) को स्टंटबाजी का नाम दिया है। चन्नी ने कहा कि इस तरह के हादसे केवल चुनाव के दौरान ही कराए जाते हैं।
चन्नी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब चुनाव जीतने की चाल है। ऐसा बयान देने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी एक बाद फिर विवादों में घिर गए हैं।
#WATCH | Jalandhar, Punjab: On the attack by terrorists on the Indian Air Force vehicle in J&K's Poonch yesterday, Congress leader Charanjit Singh Channi says, "This is stuntbaazi. When elections come, such stunts are done to make the BJP win. These are pre-planned attacks, there… pic.twitter.com/5PGNPKq6rA
— ANI (@ANI) May 5, 2024
बीजेपी को जिताने के लिए किए जाते हैं ऐसे स्टंट: चन्नी
चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे हमले सुनियोजित ढंग से करवाती है ताकि चुनाव में भाजपा को जिताया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे हमले करवाए गए थे। भारतीय वायु सेवा के काफिले पर हुए हमले को लेकर चन्नी ने कहा कि भाजपा ऐसे स्टंट करती रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों के जीवन और लाशों से खेलना आता है।बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के पांच में हुए आतंकी हमले में एक सैनिक बलिदान हो गया है जबकि चार घायल हुए हैं। जालंधर में पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने कहा कि पहले भी इस तरह पूरी तैयारी के साथ हमले करवाए गए हैं।यह भी पढ़ें: Anantnag Accident: गुरदासपुर का सैनिक अनंतनाग में बलिदान, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।