जालंधर में कांग्रेस नेता मेजर सिंह का रेस्टोरेंट दाना पानी सील, निगम टीम ने सुबह अंधेरे में की कार्रवाई
जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने वीरवार सुबह जालंधर वेस्ट हलके में रेस्टोरेंट दाना पानी की सील कर दिया है। नगर निगम की टीम ने विरोध की आशंका को देखते हुए सुबह अंधेरे में ही कार्रवाई की है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Thu, 11 Nov 2021 11:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने वीरवार सुबह जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस नेता मेजर सिंह के रेस्टोरेंट दाना पानी की दो मंजिलों को सील कर दिया है। मॉडल हाउस स्थित रेस्टोरेंट दाना पानी के 2 टॉप फ्लोर सील किए गए हैं। यहां पर कमरे और ओपन रेस्टोरेंट्स बनाया गया था। नगर निगम की टीम ने विरोध की आशंका को देखते हुए सुबह अंधेरे में ही कार्रवाई की है। वहीं बताया जा रहा है कि दानिशमंदा के पास एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है। कांग्रेस नेता मेजर सिंह पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर भी हैं और हलका विधायक सुशील रिंकू के करीबी माने जाते हैं। उनका बिल्डिंग राज से लंबे समय से टकराव चल रहा है। मेजर सिंह ने बिल्डिंग राज के कुछ अधिकारियों को अवैध निर्माण के मामलों में हाईकोर्ट में भी पार्टी बनाया हुआ है।
बता दें कि बीते दिन नगर निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने माडल टाउन मेन रोड पर एक इमारत को तीसरी बार सील किया है। नियमों को ताक पर रखकर बनाई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तय हाउस लाइन से काफी आगे बनी हुई है। इसी वजह से इसे सील किया जाता है। बिल्डिंग मालिक ने नगर निगम को शपथ पत्र भी दिया कि वह हाउस लाइन से आगे बनी इमारत को तोड़ देगा लेकिन अवैध निर्माण तोड़ने के बजाय बिल्डिंग तैयार करवाई जा रही है। वहीं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर बसी लतीफपुरा कालोनी के कब्जे हटाने गई टीम का लोगों ने विरोध किया।
एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि इमारत के मालिक ने शपथ पत्र में कहा था कि वह हाउस लाइन से आगे बनीं इमारत को तोड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इमारत के आसपास बनी इमारतें हाउस प्लान के मुताबिक इस इमारत से करीब 8 फुट पीछे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।