जालंधर के आदमपुर गांव में गोकशी से हड़कंप, मौके से मिली 4 कटी गायें; गौ रक्षादलों ने किया पंजाब बंद का आह्वान
जालंधर के आदमपुर गांव में गोकशी की घटना से हड़कंप मच गया है। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सोमवार की मध्यरात्रि इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ रक्षा दल के सदस्यों की कार पर फायरिंग भी हुई। घटनास्थल पर 4 कटी हुई गाय मिली हैं। गौ रक्षादल ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab News: गांव आदमपुर के पास नहर की पटरी पर गोकशी की जा रही थी। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सोमवार की मध्यरात्रि इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ रक्षा दल के सदस्यों की कार पर फायरिंग भी हुई।
गोकशी करने वाले मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर 4 कटी हुई गाय मिली हैं। गौ रक्षादल ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
वेटनरी डॉक्टर्स व फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जिन्होंने जांच के लिए सैम्पल एकत्र कर लिए हैं। घटना के विरोध में गौ रक्षा दल ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। अन्य संगठनों से चर्चा कर तारीख का एलान आज ही कर दिया जाएगा।पंजाब बंद के लिए बुलाई गई बैठक
जिले में गोकशी से सम्बन्धित यह दूसरी घटना है। कुछ समय पहले मंडी गोबिंदगढ़ में गौमांस से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इस बाबत काली माता मंदिर पटियाला में आज शम 4 बजे धार्मिक संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पंजाब बंद व संघर्ष को लेकर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: आमरण अनशन से पहले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल डिटेन, रात तीन बजे पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।