Move to Jagran APP

Jalandhar Crime: रुमाल में भांग और 10 रुपये देकर महिला के गहने उतारे, लोगों ने नकली बाबा पकड़ा

Jalandhar Crime स्वर्ण पार्क में रविवार को बाबा बनकर आए लुटेरे लाेगाें की सर्तकता से धरे गए। महिला ने जब शोर मचाया तो वहां से निकल रहे एक राहगीर की बहादुरी से दोनों आरोपित पकड़े गए। पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर रही है।

By sukrant safariEdited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 06 Nov 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
Jalandhar Crime: पकड़े जाने पर महिला के पैर छूकर माफी मांगता आरोपित। जागरण
 संवाद सहयोगी, जालंधर। Jalandhar Crime: स्वर्ण पार्क में रविवार को बाबा बनकर आए लुटेरों ने औरत को बातों में लगाकर उसे रुमाल में भांग और दस रुपये देकर सोने के कड़े लेकर फरार होने की कोशिश की। महिला को पता लगा तो उसने शोर मचाया और आरोपित लोगों के हत्थे चढ़ गए। स्वर्ण पार्क निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि दो व्यक्ति उसके पास आए और कहा कि वह पहुंचे हुए बाबा हैं। युवकों ने रास्ते में ही उसे रोककर बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान एक रुमाल दिया। उसमें भांग और दस रुपये थे।

साथ ही कहा कि इस रुमाल को अपने घर की पेटी में संभालकर रख लें और बातों-बातों में उसके पहने हुए हाथों में सोने का कड़ा उतारकर भागने की कोशिश करने लगे। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि उसके साथ क्या हुआ है तो उसने शोर मचा दिया और आसपास निकल रहे लोगों ने दोनों को पकड़ गया। बाद में उनको पुलिस के हवाले कर दिया।

राहगीर की बहादुरी से पकड़े गए

महिला ने जब शोर मचाया तो वहां से निकल रहे एक राहगीर की बहादुरी से दोनों आरोपित पकड़े गए। विक्रम सिंह नाम का व्यक्ति महिला का शोर सुन कर उनके पीछे भागा लेकिन उक्त ढोंगियों ने उस पर भी हमला कर दिया। विक्रम सिंह को चोट लगी लेकिन उसने आरोपित नहीं छोड़े और बाकी लोग जमा होने पर दोनों पकड़े गए। गाैरतलब है कि शहर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।