Move to Jagran APP

सरकारी बसों पर भिडरावाला के पोस्टर लगाने पहुंचे सिख संगठन, पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

संवाद सहयोगी जालंधर सरकारी बसों से जरनैल सिंह भिडरावाला के पोस्टर उतारे जाने के सरका

By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 09:24 PM (IST)
Hero Image
सरकारी बसों पर भिडरावाला के पोस्टर लगाने पहुंचे सिख संगठन, पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

संवाद सहयोगी, जालंधर

सरकारी बसों से जरनैल सिंह भिडरावाला के पोस्टर उतारे जाने के सरकारी आदेशों को लेकर दल खालसा ने विरोध जताया। दल खालसा के सदस्य मिशन चौक पर इकट्ठा हुए और जालंधर के बस स्टैंड पर सरकारी बसों पर पोस्टर लगाने के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही एडीसीपी हरपाल सिंह, गुरबाज सिंह और एसीपी हरिदर सिंह गिल, बबनदीप सिंह व सिमरनजीत सिंह पांच थानों के प्रभारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दल खालसा के सदस्यों को अंदर जाने से रोका, जिससे सिख संगठन के सदस्यों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कुछ लोग जबरदस्ती पोस्टर लगाने लगे तो पुलिस ने उनको रोक कर पोस्टर उतार दिए।

दल खालसा के परमजीत सिंह मंड, परमजीत ढांडा व गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद दल खालसा की तरफ से विरोध किया गया। इस दौरान एडीसीपी हरपाल सिंह ने सिख संगठनों को बस स्टैंड के जीएम गुरिदर सिंह ने मिलवा दिया, जिसके बाद दल खालसा के सदस्यों ने उनको मांगपत्र सौंपा कि सरकारी आदेश वापस लिए जाएं। जीएम गुरिदर सिंह ने कहा कि वह मांगपत्र उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।