डिप्स ब्लूमिग डेल्स ने मनाया ग्लोबल डे आफ पेरेंट्स
डिप्स ब्लूमिग डेल्स स्कूल में ग्लोबल डे आफ पेरेंट्स मनाया गया।
जासं, जालंधर : डिप्स ब्लूमिग डेल्स स्कूल में ग्लोबल डे आफ पेरेंट्स मनाया गया। विद्यार्थियों ने माता-पिता के साथ मिलकर फैमिली ट्री बनाया, जिसमें परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाकर उनके बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने माता-पिता के प्रति अपनी भावना को व्यक्त किया। स्कूल प्रिसिपल सुरिदर कौर ने कहा कि माता-पिता बच्चों के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते। हमेशा उनके बलिदान, त्याग और तपस्या की सराहना करनी चाहिए। ग्लोबल डे आफ पेरेंट्स मनाने का मुख्य मकसद है बच्चों के पालन-पोषण और सुरक्षा, निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद करना। एमडी सरदार तरविदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में लोगों को परिवार और माता-पिता का महत्व समझ आ चुका है। एक परिवार ही होता है जो दुख-सुख में आपके साथ खड़ा होता है। परिवार बच्चों और माता-पिता से बनता है इसलिए इसकी अहमियत को समझना चाहिए।