Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फर्जी एजेंट्स से न करवाए टिकट बुक, नहीं कर पाएंगे रेल यात्रा

आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आइडी बनाकर रेल टिकटों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर शिकंजा कसा है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 16 Jun 2019 09:01 PM (IST)
Hero Image
फर्जी एजेंट्स से न करवाए टिकट बुक, नहीं कर पाएंगे रेल यात्रा

अंकित शर्मा, जालंधर : इंडियन रेलवे केटरिग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट से पर्सनल आइडी बनाकर रेल टिकटों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर अब कानूनी शिकंजा कसेगा। क्योंकि वह पर्सनल तौर पर टिकटों की बुकिग कर अवैध रूप से व्यापार कर रहे हैं। इसलिए आइआरसीटीसी की तरफ से ऐसे अवैध एजेंट्स की रिपोर्ट बनाकर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीआइबी) को सौंप दी है। इसके तहत ही अब उन सभी अवैध एजेंट्स पर कार्रवाई का जा रही है। ऐसे में उन एजेंट्स से करवाई गई रेल टिकट पर यात्री सफर नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उन्हें आरपीएफ रद करवा देगी और यात्रियों को इसकी सूचना केवल टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिलेगी।

आइआरसीटीसी की तरफ से पर्सनल आइडी बनाकर रेल टिकट बुक करने की सुविधा यात्रियों को रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटरों पर लगने वाली रेल लाइनों को खत्म करने के लिए ही दी है। मगर उसकी आड़ में अवैध कार्यों को बढ़ावा मिलने की वजह से अब यह कदम उठाया गया है। दो अवैध एजेंटस को किया गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने 25 मई को बस्तीयात से पीएल अग्रवाल से 22,628 रुपये की 11 ई-टिकेट बरामद की थी। वहीं 13 जून को आरपीएफ जालंधर कैंट ने फगवाड़ा में शशि टेलीकॉम की आड़ में ई टिकटों की खरीद-फरोख्त करने वाले सतनाम नगर निवासी कुलभूषण को पकड़ा था। आरपीएफ के इंचार्ज विश्राम मीना ने बताया था कि कुलभूषण प्रत्येक टिकट के बदले 300 से 400 रुपये वसूलता था। टीम ने उसके कब्जे से 10,326 रुपये एडवांस में की गई 4 रेल ई टिकट और 3,085 रुपये की चार रद की गई ई-टिकट को बरामद की थी। इसलिए कसा शिकंजा

आइआरसीटीसी पर बनाई गई पर्सनल आइडी से एक महीने में केवल 12 टिकट ही बुक कराई जा सकती हैं। इन टिकटों को आप बेच नहीं सकते। एजेंट इसी आइडी पर टिकटों को बनाकर बेच रहे थे। इसके बदले वे 300 से 500 रुपये तक की कमीशन लेने लग पड़े थे। आइआरसीटीसी ने नियुक्त किए अपने एजेंट्स

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आइआरसीटीसी ने ऑथराइज्ड रेल ट्रेवल सर्विस एजेंट (आरटीएसए) की नियुक्ति की है। ऐसे में वह स्लिपर टिकट पर अधिकतम 30 रुपये और एसी टिकट पर अधिकतम 60 रुपये प्रति टिकट ले सकते हैं। ऐसे करें आइडी जनरेट

यात्री अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए वेबसाइट पर अपनी आइडी जनरेट कर सकते हैं। इससे वे अपने रिश्तेदार, परिवार की टिकटें ही बुक कर सकते हैं। मगर किसी को टिकटें बनाकर बेच नहीं सकते।

ये हैं नए नियम

नए नियमों के तहत ट्रेन रवानगी से 120 दिन पहले टिकट की रिजर्वेशन करवाई जा सकती है। एक दिन में एक यूजर सुबह 8 से 10 बजे तक केवल दो ही टिकट बुक करा सकता है। इसी तरह तत्काल टिकट ट्रेन की रवानगी से एक दिन पहले की जा सकेगी। वहीं एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए 11 बजे से तत्काल बुकिंग की जा सकेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप