Move to Jagran APP

Coronavirus को मात देकर लोगों को जागरूक कर रहीं डॉ. सेठी, सीटी स्कैन करवाने की दे रहीं सलाह

डॉ. जसलीन सेठी ने कहा कि सभी से अपील है कि जिस किसी को भी खुद में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं वे तुरंत सीटी स्कैन जरूर करवाएं।

By Edited By: Updated: Wed, 09 Sep 2020 09:32 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus को मात देकर लोगों को जागरूक कर रहीं डॉ. सेठी, सीटी स्कैन करवाने की दे रहीं सलाह
जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस को मात देने वाली महिला कांग्रेस जालंधर की अध्यक्ष एवं पार्षद डॉ. जसलीन सेठी ने संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह पूरी तरह सकारात्मक बने रहें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार रुटीन और डाइट फालो करें।

डॉ. जसलीन सेठी ने कहा कि सभी से अपील है कि जिस किसी को भी खुद में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, वे तुरंत सीटी स्कैन जरूर करवाएं। अधिकांश केसों में देखने को आ रहा है रोगी को बीमारी के लक्षण नहीं होते, लेकिन वायरस अंदर ही अंदर फेफड़ों को संक्रमित कर देता है। ये संक्रमण एक्सरे में नहीं दिखता, इसलिए सीटी स्कैन करवाएं। अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो 10 दिन तक खुद को आइसोलेशन में रखें। ये भी ख्याल रखें कि रोगी के संपर्क में आने वाले सामान और एरिया किसी भी दूसरे व्यक्ति के टच में न आए। तीन समय अच्छी खुराक लें। खुराक में फल और जूस की मात्रा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोग अपनी सोच को सकारात्मक रखें।

ऑक्सीमीटर से करते रहें जांच

डॉ. सेठी ने कहा कि उनके पति डॉ. आइपी सिंह सेठी ने उनके लिए एक रूटीन तय कर दी थी, जिसको उन्होंने पूरी तरह से फॉलो किया। सभी से अपील है कि वे डॉ. की बनाई रूटीन को जरूर फॉलो करें। दिन में तीन बार भाप लें। बीच-बीच में जोर से सांस खींच कर अंदर ही रोकें। ऑक्सीमीटर पर आक्सीजन लेवल की भी जांच करें और अगर लेवल 93 से कम हो तो अस्तपाल में दाखिल हों।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।