डा. प्रदीप भंडारी बने जालंधर के दोआबा कालेज के नए प्रिंसिपल, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
डाक्टर प्रदीप भंडारी को जालंधर के दोआबा कालेज के नए प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. प्रदीप भंडारी कालेज के ही पोस्ट ग्रेजुऐट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विभागध्यक्ष रहें हैं तथा उन्होंने कालेज में प्राध्यापक पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।
By Vikas_KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 01:18 PM (IST)
जालंधर, जेएनएन। दोआबा कालेज के नए प्रिंसिपल की जिम्मेदारी डाक्टर प्रदीप भंडारी को सौंपी गई है। आर्य शिक्षा मंडल एवं कालेज मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान चंद्र मोहन ने डा. प्रदीप भंडारी को दोआबा कालेज के प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्त किया। उन्होंने नवनियुक्त प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी को शुभकामनाएं देते हुए कालेज की बढ़ोतरी व तरक्की की मंगल-कामना की।
डा. प्रदीप भंडारी कालेज के ही पोस्ट ग्रेजुऐट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विभागध्यक्ष रहें हैं तथा उन्होंने कालेज में प्राध्यापक पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। डा. भंडारी ने एमसीए जीएनडीयू अमृतसर से, पीएचडी पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला से कम्प्यूटर साईंस एवं इंजीनियरिंग विषय पर की है। इसके साथ ही उन्होंने पीजी डिपलोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पीजी डिपलोमा इन एजुकेशन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, एनआईटीआर चंडीगढ़ से तीन कोर्सेस- साईबर सिक्योरिटी, साईबर क्राईम एंड फोरेन्सिक टूलस एवं ऐन्ड्रोइड एप्प डिवेलेपमेंट तथा एनपीटीईएल से तीन प्रोग्राम- साईबर लॉ, ब्लॉक चैन टेकनॉलजी एवं बिग डाटा किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Bank Strike in Jalandhar : जालंधर में दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक, 800 करोड़ का कारोबार प्रभावित
डा. प्रदीप भंडारी ने रिसर्च पेपर्स यूजीसी अप्रूवड जनरलस, सैमीनारस व क्रांफ्रेसिस में पेश किए हैं। उन्होंने एनएमईआईसीटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत ई-लर्निंग मॉडयूलस भी तैयार किए हैं। डा. प्रदीप भंडारी ने चैपटरस इन बुक्स, एफडीपी वर्कशॉपस एवं नेशनल व इंटरनेशनल वेबीनारस भी अटेंड किए हैं। वह जीएनडीयू, अमृतसर में मैंबर फैकल्टी ऑफ इंजिनीयरिंग एंड टैकनॉलजी तथा बोर्ड ऑफ स्टडीज भी हैं। उन्होंने समाज व शहरवासियों की जागरूकता हेतु सीनीयर सीटिजंस एवं रूरल एरिया के विद्यार्थियों के लिए पिछले 10 वर्षों से कम्पयूटर अवेयरनेस प्रोग्रामस भी समय समय पर आयोजित किए हैं। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डा. नरेश कुमार धीमान, स्टाफ सैक्रेटरी प्रो. संदीप चाहल, ऑफिस सुपरीटेंडेट कपिल देव शर्मा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ेंः बेटे की गर्लफ्रेंड के घर रिश्ता लेकर गए हेड कांस्टेबल को किया जलील, आफिस पहुंचकर उठाया खौफनाक कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें