अर्जुन-अवॉर्डी DSP के माथे के आर-पार हुई गोली, सरकारी पिस्तौल भी गायब; दलबीर सिंह हत्याकांड में सनसनी खेज खुलासे
DSP Dalbir Singh Murder Case अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) की मौत 9 एमएम की गोली लगने से हुई थी। नजदीक से मारी गई गोली डीएसपी के माथे के आर-पार हो गई थी। पुलिस लूट के इरादे से की गई हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। डीसपी के शरीर पर चोट के कई जगह निशान थे।
जागरण संवाददाता, जालंधर। DSP Dalbir Singh Murder Case: अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) की मौत 9 एमएम की गोली लगने से हुई थी। नजदीक से मारी गई गोली डीएसपी के माथे के आर-पार हो गई थी। सिविल अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने डीएसपी के शव का पोस्टमार्टम किया।
शरीर पर चोट के कई निशान
डीसपी के शरीर पर चोट के कई जगह निशान थे। पुलिस लूट के इरादे से की गई हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने सोमवार रात से मंगलवार तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। फुटेज में बस स्टैंड के पास डीएसपी के साथ कुछ और लोग भी दिखे हैं। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
डीएसपी की पिस्तौल से ही मारी थी गोली
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह रविवार की रात को डीएसपी के साथ थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि अभी जांच के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। वहीं, डीएसपी की पिस्तौल भी गायब है। माना जा रहा है कि डीएसपी की पिस्तौल से ही उन्हें गोली मारी गई है और हत्यारे पिस्तौल लेकर फरार हो गए।#WATCH | "Body of police officer DSP Dalbir Singh was found lying near Basti Bawa Khel Canal on the intervening night of 31st Dec and 1st Jan. The body had a head injury on it. CCTV footage being analysed," says
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Balwinder Singh Randhawa, A-DCP-1, Jalandhar.#Punjab pic.twitter.com/8vlOQsg9ua
संगरूर में तैनात थे DSP
रविवार रात को किसी ने डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या कर दी थी। वह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर संगरूर में तैनात थे। मूल रूप से कपूरथला जिले के गांव खोजेवाल के रहने वाले दलबीर सिंह का शव सोमवार सुबह बस्ती बावा खेल में नहर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था।
यह भी पढ़ें- Punjab Weather: शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, रेलगाड़ियां पर पड़ रहा असर... कोहरे से दृश्यता शून्य
गोली के खोल ने बदल दी पूरी जांच
पहले पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन बाद में जब घटनास्थल पर गोली के खोल मिले तो पूरी जांच ही बदल गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि डीएसपी का मोबाइल खराब था। उन्होंने एक सिम अपने सुरक्षाकर्मी के मोबाइल में डाली थी। पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल भी नहीं मिला है। डीएसपी की सिम का कॉल रिकॉर्ड पुलिस ने मंगवा लिया है। डीएसपी ने रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे अंतिम कॉल की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।