Jalandhar Crime: DSP का हत्यारा ऑटो चालक 60 घंटे बाद गिरफ्तार, घर नहीं छोड़ने पर हुआ था विवाद
बीते रविवार बस्ती बावा खेल में नहर के पास अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारने वाले हत्या ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने 60 घंटे की छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि देर रात ऑटो चालक ने डीएसपी को उसके घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) जाकर छोड़ने से मना कर दिया था और इस वजह से दोनों के विवाद हुआ था।
संवाद सहयोगी, जालंधर। DSP Killer Auto Driver Arrested: बीते रविवार बस्ती बावा खेल में नहर के पास अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने 60 घंटे की छानबीन के बाद सुलझा लिया है।
पुलिस ने लांबड़ा के रहने वाले ऑटोल चालक विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि देर रात ऑटो चालक ने डीएसपी को उसके घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) जाकर छोड़ने से मना कर दिया था।
डीएसपी और ऑटो चालक के बीच था विवाद
इस कारण डीएसपी और ऑटो चालक के बीच विवाद हुआ था। इस झगड़े में डीएसपी ने अपनी पिस्तौल निकाल ली थी। हाथापाई में ऑटो चालक के हाथ से पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली डीएसपी के माथे से आर-पार हो गई थी।हालांकि पुलिस अधिकारी अभी किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वीरवार सुबह इस संबंध में विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रविवार रात को अंतिम बार डीएसपी ऑटो चालक के साथ वर्कशाप चौक के पास दिखा था और यहां से वह कपूरथला चौक गया।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
ऑटो चालक कपूरथला से गुलाब देवी रोड होते हुए बस्ती बावा खेल पहुंच गया। सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम बस स्टैंड से लेकर वर्कशाप चौक तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए कपूरथला चौक स्थित उस ढाबे पर पहुंची जहां पर डीएसपी ने रात को शराब पी थी।पूछताछ करने पर पता चला कि वहां पर डीएसपी के साथ ऑटो चालक भी आया था। डीएसपी दलबीर सिंह ने ढाबे पर बैठकर शराब पी थी। इस दौरान डीएसपी ने कुछ देर के लिए अपनी पिस्तौल भी ऑटो चालक के हाथ में दे दी थी। शराब पीने के बाद डीएसपी ने ऑटो चालक को गालियां निकाली थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।