Move to Jagran APP

Jalandhar Crime: DSP का हत्यारा ऑटो चालक 60 घंटे बाद गिरफ्तार, घर नहीं छोड़ने पर हुआ था विवाद

बीते रविवार बस्ती बावा खेल में नहर के पास अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारने वाले हत्या ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने 60 घंटे की छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि देर रात ऑटो चालक ने डीएसपी को उसके घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) जाकर छोड़ने से मना कर दिया था और इस वजह से दोनों के विवाद हुआ था।

By Dinesh Kumar Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Thu, 04 Jan 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
डीएसपी की हत्यारा ऑटो चालक 60 घंटे बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, जालंधर। DSP Killer Auto Driver Arrested: बीते रविवार बस्ती बावा खेल में नहर के पास अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने 60 घंटे की छानबीन के बाद सुलझा लिया है।

पुलिस ने लांबड़ा के रहने वाले ऑटोल चालक विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि देर रात ऑटो चालक ने डीएसपी को उसके घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) जाकर छोड़ने से मना कर दिया था।

डीएसपी और ऑटो चालक के बीच था विवाद

इस कारण डीएसपी और ऑटो चालक के बीच विवाद हुआ था। इस झगड़े में डीएसपी ने अपनी पिस्तौल निकाल ली थी। हाथापाई में ऑटो चालक के हाथ से पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली डीएसपी के माथे से आर-पार हो गई थी।

हालांकि पुलिस अधिकारी अभी किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वीरवार सुबह इस संबंध में विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रविवार रात को अंतिम बार डीएसपी ऑटो चालक के साथ वर्कशाप चौक के पास दिखा था और यहां से वह कपूरथला चौक गया।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

ऑटो चालक कपूरथला से गुलाब देवी रोड होते हुए बस्ती बावा खेल पहुंच गया। सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम बस स्टैंड से लेकर वर्कशाप चौक तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए कपूरथला चौक स्थित उस ढाबे पर पहुंची जहां पर डीएसपी ने रात को शराब पी थी।

पूछताछ करने पर पता चला कि वहां पर डीएसपी के साथ ऑटो चालक भी आया था। डीएसपी दलबीर सिंह ने ढाबे पर बैठकर शराब पी थी। इस दौरान डीएसपी ने कुछ देर के लिए अपनी पिस्तौल भी ऑटो चालक के हाथ में दे दी थी। शराब पीने के बाद डीएसपी ने ऑटो चालक को गालियां निकाली थी।

ऑटो चालक ने पूछताछ में ये बताया

पुलिस की पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि डीएसपी उसे देर रात घर छोड़ने के लिए कह रहा था। इस कारण उनके बीच विवाद हो गया। खींचतान में अचानक गोली चल गई। डीएसपी दलबीर साधारण कपड़ों में था। इसलिए ऑटो चालक को लग रहा था कि वह उसे दिखाने के लिए खुद को डीएसपी बता रहा है।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली थी फुटेज

पुलिस को वर्कशाप चौक के पास शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिली थी। इसमें दिख रहा था कि सफेद चादर लपेटे डीएसपी दलबीर सिंह एक ऑटो में बैठता है। इस फुटेज की मदद से पुलिस ने ऑटो के नंबर और चालक की पहचान की।

पड़ताल करने के बाद उसे काबू कर लिया। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल नहीं बरामद हुई है। यही कारण है कि पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें- जालंधर की 21 सड़कें होंगी No Vehicle Zone, रोड पर वाहन नहीं यात्री चलेंगे; सेफ सिटी प्रोजेक्ट का आखिर क्या है उद्देश्य

अक्सर ढाबे पर शराब पीने आता था डीएसपी

ढाबे के मालिक से पूछताछ के दौरान पता चला कि डीएसपी दलबीर सिंह अक्सर ढाबे पर शराब पीने आता रहता था। रविवार की रात को भी वह ढाबे पर शराब पीने आया था। डीएसपी के साथ एक ऑटो चालक भी था।

शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाया था। इसके बाद डीएसपी उसी ऑटो में बैठकर चला गया था।

ये भी पढे़ं- आतंकी वारदातों का नया केंद्र बने राजौरी और पुंछ, ऑपरेशन पीर के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।