जालंधर में लॉरेंस के गुर्गों का एनकाउंटर, गैंगस्टर लक्की के कहने पर करने आए टारगेट किलिंग; गोली लगने से दोनों घायल
Encounter in Jalandhar पंजाब के जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को नाखां वाला बाग के पास दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन बदमाशों ने बच निकलने पर पुलिस पर गोलियां चला दी। वहीं पुलिस ने भी इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बदमाशों पर गोलियां चलाई।
जागरण संवाददाता, जालंधर। Encounter in Jalandhar: पंजाब के जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को नाखां वाला बाग के पास दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन बदमाशों ने बच निकलने पर पुलिस पर गोलियां चला दी।
लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों की पुलिस के साथ मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi Group Members) के गुर्गे थे। दोनों तरफ से करीब 17 राउंड फायर हुए। गोली लगने से दोनों गैंगस्टर घायल हो गए, जबकि एक पुलिस मुलाजिम की पगड़ी में से गोली निकली। सारे घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वारदात करने आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे
सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। घायल गैंगस्टरों की पहचान बुलोवाल निवासी अश्विनी और जालंधर निवासी नितिन के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ के पास गुप्त सूचना आई थी के जालंधर में दो लोगों को मारने की फिराक में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दो गुर्गे घूम रहे हैं।
गैंगस्टरों ने पुलिस पर शुरू की फायरिंग
रविवार सुबह पता चला कि दोनों वडाला चौक की तरफ निकल रहे हैं। ऐसे में सीआईए स्टाफ की टीम उनके पीछे लग गई। पुलिस की भनक पाते ही दोनों गैंगस्टर ने अपनी आई 20 गाड़ी में भार्गव कैंप के साथ लगते तिलक नगर की तरफ मुड़कर नाखां वाले बाग के पास पहुंचे तो पुलिस ने उनको चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद दोनों गैंगस्टर ने अपनी गाड़ी से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
यह भी पढ़ें- Fazilka News: BSF ने कोहरे के चलते सरहद पर बढ़ाई सुरक्षा, जवान भारत-पाक सीमा पर दुश्मनों की हर एक हरकत पर रख रहे नजर\
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।