Move to Jagran APP

किसानों ने मांगों को लेकर रेलवे टैक पर किया प्रदर्शन, 130 पर मामला दर्ज

जालंधर-फिरोजपुर रेल मार्ग पर स्थित सुल्तानपुर लोधी फाटक पर किसानों ने सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Oct 2018 09:43 AM (IST)Updated: Fri, 19 Oct 2018 09:51 AM (IST)
किसानों ने मांगों को लेकर रेलवे टैक पर किया प्रदर्शन, 130 पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र, लोहियां: धान की सरकारी खरीद, कर्ज माफी, गन्ने का बकाया व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांगों को लेकर लोहियां में किसानों ने रेल टै्रक पर धरना देकर प्रदर्शन किया। जालंधर-फिरोजपुर रेल मार्ग पर स्थित सुल्तानपुर लोधी फाटक पर किसानों ने सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इस दौरान जम्मू तवी से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19224 को खोजेवाल स्टेशन पर ही रोक दिया गया। जबकि फिरोजपुर से जालंधर जाने वाली गाड़ी को फिरोजपुर में ही रोके रखा।

धरने को संबोधित करते प्रदेश प्रेस सचिव हरप्रीत ¨सह सिधवां, सल¨वदर ¨सह जाणीयां, परमजीत ¨सह खालसा व जसवंत ¨सह ने कहा कि पहले तो मोदी सरकार स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करने से भाग रही थी, अब कैप्टन सरकार भी फसलों की पूरी कीमत देने के वादे से मुकर गई है। मंडियों में किसानों का धान खराब हो रहा है और सरकारी एजेंसियां खरीदने में आनाकानी कर रही हैं। जबकि प्राइवेट खरीददारों ने लूट मचा रखी है। उन्होंने कहा कि पराली के मुद्दे पर भी सारा ठीकरा किसानों के सिर फोड़ा जा रहा है। जबकि ग्रीन ट्रिब्यूनल की सिफारिशों के मुताबिक सरकार की तरफ से औजार मुहैया करवाने की बजाय मामले दर्ज कर जुर्माने किए जा रहे हैं।

इस मौके पर सतनाम ¨सह, सुखचैन ¨सह, चमकौर ¨सह, मोहन ¨सह, दलबीर ¨सह, मिलखा ¨सह, मुख्तयार ¨सह, बल¨जदर ¨सह, बल¨वदर ¨सह, जो¨गदर ¨सह, हाकम ¨सह, कश्मीर ¨सह, स्वर्ण ¨सह, अमर ¨सह, जस¨वदर ¨सह, बचित्र ¨सह, कृष्ण देव, अरजन ¨सह, दरबारा ¨सह, त्रिलोक ¨सह, सतनाम ¨सह व अन्य उपस्थित रहे।

130 लोगों पर मामला दर्ज

थाना जीआरपीएफ नकोदर के इंस्पेक्टर चमकौर सिंह ने बताया कि सल¨वदर ¨सह जाणीआ, धर¨मदर ¨सह देयोल समेत करीब 130 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.