Farmers Protest: दिल्ली जाने वाली सभी बसें रद, चंडीगढ़ से हवाई मार्ग का सहारा ले रहे राहगीर; घरेलू उड़ानों में परेशान NRI यात्री
Farmers Protest किसान आंदोलन के चलते दिल्ली जाने वाली सभी बसें रद कर दी गई हैं। सड़क मार्ग बंद होने के बाद अमृतसर अथवा चंडीगढ़ से फ्लाइट का विकल्प भी एनआरआई यात्रियों को खासा महंगा पड़ रहा है। एनआरआई यात्रियों को घरेलू उड़ानों में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के समान वजन का लगेज ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ रहे हैं जिसका पता उन्हें एयरपोर्ट पर जाकर चल रहा है।
मनुपाल शर्मा, जालंधर। Farmers Protest: पंजाब से किसानों के दिल्ली कूच के दूसरे दिन आखिरकार पंजाब रोडवेज ने दिल्ली एवं हरियाणा की तरफ चलने वाली तमाम तरह की बस सेवा को निलंबित कर दिया है।
साधारण बसों के अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) एयरपोर्ट, नई दिल्ली तक चलने वाली वोल्वो बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने दिल्ली की बस सेवा बंद किए जाने की पुष्टि की है। मनिंदर सिंह ने कहा कि इस रूट के लिए रोडवेज की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद किया गया है।
एनआरआई यात्रियों को उठानी पड़ रही मुसिबतें
सड़क मार्ग बंद होने के बाद अमृतसर अथवा चंडीगढ़ से फ्लाइट का विकल्प भी एनआरआई यात्रियों को खासा महंगा पड़ रहा है। एनआरआई यात्रियों को घरेलू उड़ानों में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के समान वजन का लगेज ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ रहे हैं, जिसका पता उन्हें एयरपोर्ट पर जाकर चल रहा है। इंटरनेशनल फ्लाइट में प्रति यात्री 20 से 23 किलो के सामान के साथ सात किलो के लगभग का केबिन लगेज बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाया जा सकता है।यह भी पढ़ें: Farmers Protest: हरियाणा सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, मलोट में रोकेंगे ट्रेनें; ये पांच रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित
कुछ एयरलाइन में 23 किलो तक के दो और संबंधित देश की नागरिकता लेने वाले यात्री ऐसे तीन (46 किलो भार) लगेज साथ ले जा सकते हैं। घरेलू उड़ानों में इतना सामान ले जाने की अनुमति ही नहीं है। कुछ सस्ती एयरलाइन टिकट के साथ लगेज का चार्ज अलग से करती है, लेकिन इसका पता यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाकर चलता है। ऐसे में एनआरआई यात्रियों के लिए दिल्ली तक पहुंच पाना भी भारी मुसीबत बन गया है।