Farmers Protest: 'अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम कर देंगे', धान खरीद में देरी से भड़के किसान; सरकार को दिया अल्टीमेटम
Punjab Farmers किसान यूनियन एकता सिधूपुर ने धान खरीद में देरी और किसानों की समस्याओं को लेकर 21 अक्टूबर को जालंधर में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। किसानों का कहना है कि सरकार ने 19 अक्टूबर को धान की खरीद शुरू करने का दावा किया था लेकिन अभी तक मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह मछियाना ने बताया कदान को लेकर किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है। समाधान न हुआ तो 21 को जालंधर में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम किया जाएगा।
शनिवार को पंजाब प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने 19 अक्टूबर को धान की खरीद शुरू करने का दावा किया था तो खोखला साबित हुआ है। किसान मंडियों में एमएसपी पर धान बेचने के लिए इंतजार कर रहे हैं। जिन किसानों के धान की कटाई हुए 20 से 25 दिन हो गए हैं वे अभी मंडियों में भटक रहे है।
'21 अक्टूबर को अनिश्चित काल के बंद करने का एलान'
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कम समय वाली किस्मों की फसल जुटाने का वादा किया था और अब उनकी सरकार के अधिकारी यह कहकर किसानों को लूट रहे हैं कि वे इन किस्मों को नहीं खरीदेंगे।उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की ओर से पुत्र की पाली गई फसल को सरकार न खरीदा तो 21 अक्टूबर को अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जालंधर में अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।
कुलविंदर सिंह मछियाना ने बताया कि 2018 में ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किसानों को पराली के खेतों में मिलाने के लिए वित्तीय सहायता और मुफ्त उपकरण प्रदान करने का आदेश दिया था और 2019 में माननीय सुप्रीम द्वारा आदेश जारी करने पर धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया गया था।
पंजाब सरकार किसानों को मुआवजा और उपकरण मुहैया करवाने की बजाय किसानों पर पराली जलाने के मामले दर्ज कर रही है। किसानों को आलूओं की बिजाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रही है।
25 अक्टूबर से गेहूं की अच्छी पैदावार लेने के लिए पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की सिफारिश के मुताबिक गेहूं की बिजाई शुरू करनी होगी, लेकिन डीएपी को लेकर दुकानदार मनमानी कर रहे है। इस मौके पर परगट सिंह सरहाली, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह वजूहा, बलजिंदर सिंह यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।