आइ20 कार को लगी अचानक आग, चार लोग बाल-बाल बचे
विवार बाद दोपहर चार बजे के करीब जालंधर अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जंग-ए आजादी यादगार के पास एक आइ-20 कार को अचानक आग लग गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 09:08 PM (IST)
संवाद सहयोगी करतारपुर : रविवार बाद दोपहर चार बजे के करीब जालंधर अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जंग-ए आजादी यादगार के पास एक आइ-20 कार को अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड करतारपुर की गाड़ी के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया।
सब फायर अफसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जंडियाला गुरु अमृतसर से होशियारपुर में कबड्डी का मैच खेलने जा रहे बाबा फकीर एवं तीन अन्य लोग आइ-20 कार (पीबी-06डब्लयू-0282) में सवार होकर जा रहे थे। करतारपुर पहुंचने के बाद जंग ए आजादी यादगार के पास अचानक कार को आग लग गई। लोगों ने नगर कौंसिल के प्रधान प्रिस अरोड़ा व फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मी रंजीव कुमार, अशोक कुमार, नरेश कुमार ने पानी डालकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।