Punjab News: जालंधर के न्यू जवाहर नगर में एक घर में लगी आग, सिटी मेडिकल हॉल के मालिक की मौत
जालंधर के न्यू जवाहर नगर में गुरुवार रात एक बजे एक घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के मालिक की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। मृतक का नाम अतुल सूद है। इनका नेहरू गार्डन चौक के पास सिटी मेडिकल हाल है जहां पर दवाइयां बेची जाती हैं। आग घर के मंदिर में जलाई ज्योति के कारण लगने की आशंका है।
हर्ष कुमार, जालंधर। शहर के न्यू जवाहर नगर में वीरवार रात एक बजे एक घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के मालिक की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। मृतक का नाम अतुल सूद है। इनका नेहरू गार्डन चौक के पास सिटी मेडिकल हाल है जहां पर दवाइयां बेची जाती हैं।
मोनिका और अतुल सूद तीसरी मंजिल पर सो रहे थे
आग घर के मंदिर में जलाई ज्योति के कारण लगने की आशंका है। दमकल विभाग के कर्मी दस मिनट में मौके पर पहुंच गए थे। करीब डेढ़ बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। 1:40 बजे तक दमकल विभाग के कर्मियों ने पूरे घर में लगी आग पर काबू पाया। मौके पर जान बचाकर निकले गोपाल ने बताया कि वे पिछले 20 साल से अतुल के पास सिटी मेडिकल हाल में काम कर रहा है। उसके बाकी साथी भगत, जगदीश और रामलाल भी वहां पर काम करते हैं। वे गुरुवार की रात करीब 11 बजे सोये थे। मोनिका और अतुल सूद तीसरी मंजिल पर सो रहे हैं।
वहीं वे चारों साथी नीचे वाली मंजिल में थे। करीब एक बजे उनको पटाखों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कमरे से बाहर निकलकर देखा तो आग की लपटें और धुआं उठ रहा था। गोपाल ने बताया कि वह अपने बाकी तीनों साथियों को उठाने के लिए अंदर दौड़ा। फिर वह भगत और जगदीश को लेकर छत पर भागे, परंतु रामलाल अंदर ही फंस गया। वहां से तीन लोग सीढ़ी लगाकर बाहर निकले।
इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को उठाया और उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दस मिनट में पहुंची टीम ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी प्रभजोत सिंह पर इमारत का एक शीशा टूटकर गिर गया जिससे वह घायल हो गए। आग बुझाने के बाद दमकल की टीम ने घर में बने बाथरूम से अतुल सूद का शव बरामद किया। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने पर उठे धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हुई है। वहीं इस दौरान कमरे में बेड पर धुआं चढ़ने से बेहोश पड़ी अतुल की पत्नी मोनिका और दुकान के कर्मी राम लाल को कर्मियों ने बाहर निकाल सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।