Move to Jagran APP

आदमपुर हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरेंगे दोआबावासी

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सारे प्रबंधों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Apr 2018 12:27 PM (IST)
Hero Image
आदमपुर हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरेंगे दोआबावासी

जालंधर : आदमपुर हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट कल मंगलवार एक मई से भरेंगे दोआबावासी। इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सारे प्रबंधों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा द्वारा बीते साल जालंधर का चार्ज लेते ही पिछले साल 25 मई को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 36 एकड़ जमीन के कागज सौंपे थे। इसके दो माह बाद 29 जुलाई को 70 लाख रुपये से एयरपोर्ट का ढांचा तैयार करने का काम शुरू हुआ था। इसमें से 33 लाख रुपये एयरपोर्ट को जाती सड़क के निर्माण पर खर्च किया गया। जबिक 32 लाख रुपये से एयरपोर्ट में पीने के पानी, बिजली आदि के प्रबंध पर खर्च किए गए।

गाव कंदोला जहा इस काम की शुरुआत की गई पिछले वर्ष तक पंजाब के किसी भी अन्य गाव की तरह दिखाई देता था। लेकिन अब यहा एयरपोर्ट बन जाने से गाव का भी तेजी से विकास हो रहा है। पहली फ्लाइट की सभी सीटें फुल

डिप्टी कमिश्नर द्वारा एयरपोर्ट का दौरा कर काम की गति का जायजा ले कहा कि एयरपोर्ट उड़ानें भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 1 मई को चलने वाली उड़ान दिल्ली से 3.30 बजे चलेगी और 4.40 पर आदमपुर पहुंचेगी। आदमपुर से पुन: दिल्ली के लिए 5.10 पर चलेगी। इस पहली उड़ान को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह पाया जा रहा है। यही कारण है कि पहली फ्लाइट के लिए सभी सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। बुधवार तक टिकटों फुल होने के साथ अगले दो सप्ताह की भी 90 फीसदी टिकटें बुक हो चुकी हैं। डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि जहा एक ओर इससे लोग पूरे विश्व से हवाई सेवाओं द्वारा सम्पर्क बढ़ेगा वहीं इससे उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पंजाब के लिए खास तौर से दोआबा क्षेत्र के लिए वैश्रि्वक दरवाजा होगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

फ्लाइट शुरू होने से इन्हें मिलेगा लाभ

फ्लाइट शुरू होने पर न केवल पंजाब बल्कि हिमाचल के लोगों को भी काफी फायदा होगा। जालंधर, होशियारपुर, नवाशहर, लुधियाना, कपूरथला, मोगा जिलों के अलावा हिमाचल के ऊना, हमीरपुर, कागड़ा जिलों के लोगों को आसानी होगी। विदेश से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर दोआबा बेल्ट के एनआरआइ टैक्सी या बस से यहा पहुंचते हैं। अब कम समय में फ्लाइट से पहुंचेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।