Move to Jagran APP

Jalandhar Fire in House: जालंधर में आग ने मचाया कोहराम, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत; मची अफरातफरी

पंजाब के जालंधर में रविवार रात करीब दस बजे एक घर में धमाके के बाद आग लग गई। इससे परिवार के छह लोग झुलस गए जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छठे घायल की इलाज चलते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हुए धमाके या घर में रखे फ्रिज की गैस लीक होने से हुए धमाके से आग लगी है।

By Edited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 09 Oct 2023 12:15 PM (IST)
Hero Image
जालंधर में आग से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर में अवतार नगर स्थित गली नंबर 13 में रविवार रात करीब दस बजे एक घर में धमाके के बाद आग लग गई। इससे परिवार के छह लोग झुलस गए, जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में एक अन्य जिसे अस्‍पताल भर्ती कराया गया था, सोमवार को उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

तीन मृतकों की शिनाख्त घर मालिक भाजपा कार्यकर्ता यशपाल, 15 वर्षीय मंशा और आठ वर्षीय दीया के रूप में हुई है। छठे घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हुए धमाके या घर में रखे फ्रिज की गैस लीक होने से हुए धमाके से आग लगी है। कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें- पिटाई से बचाने के लिए आए सिख युवक की पगड़ी उतारकर की बदसलूकी, एक आरोपित गिरफ्तार

दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। देर रात तक पुलिस और दमकल विभाग की टीमें जांच में जुटी हुई थीं। सूचना मिलते ही पूर्व मेयर राकेश राठौर सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।