Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab: धुंध ने थामी रेल गाड़ियों की रफ्तार... नौ घंटे तक लेट ट्रेनें लेट, यात्रियों को हो रही परेशानी

दिसंबर के पहले सप्ताह से धुंध पड़ने लगी है और इसका असर दिखना शुरू हो गया है। धुंध ने रेल गाड़ियों की रफ्तार कम कर दी है और इससे ट्रेनें अपने गंतव्य पर चार से नौ घंटे देरी से पहुंच रही हैं। इसके साथ ही रेल गाड़ियों के देरी से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By Ankit SharmaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 02 Dec 2023 11:53 PM (IST)
Hero Image
धुंध के कारण गाड़ियां नौ घंटे तक लेट चल रहीं (फाइल फोटो)

अंकित शर्मा, जालंधर। Train Delayed Due To Fog: दिसंबर के पहले सप्ताह से धुंध पड़ने लगी है। शहर के भीतर तो इसका प्रभाव कम है, मगर बाहरी क्षेत्रों में घनी धुंध होने के साथ-साथ विजिविलिटी महज 50 से 60 फीट की रह रही है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। इससे रेल गाड़ियां अपने गंतव्य पर चार से नौ घंटे देरी से पहुंच रही हैं। रेल गाड़ियों के देरी से चलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ये रेल गाड़ियां हुईं लेट

शनिवार को देरी से आने वाली रेल गाड़ियों में अमृतसर एक्सप्रेस 11057 नौ घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 12715 सात घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 16031 छह घंटे, आम्र्रपाली एक्सप्रेस 15707 व सचखंड एक्सप्रेस 12716 चार घंटे, हीराकुंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20807 व अमृतसर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12379 साढ़े तीन घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101 करीब तीन घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 19325 व स्वराज एक्सप्रेस करीब दो घंटे और जेहलम एक्सप्रेस 11077, शालीमार एक्सप्रेस 14645 व गोल्डन टैंपल 12903 करीब एक घंटा देरी से आई।

अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री और नीचे आया

24 घंटों के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री तक और नीचे आ गया है। अब अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं दूसरी तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो अधिकतम 181, न्यूनतम 90 और एवरेज 180 रिकार्ड किया गया है।

वहीं एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को अधिकतम 80, न्यूनतम 45 और एवरेज 61 एक्यूआइ था। 29 नवंबर को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री था। वहीं 30 नवंबर को अधिकतम तापमान घटकर 17.9 डिग्री हो गया था। उस दिन अधिकतम तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई थी।

हाईवे पर दिशा सूचक और रिफ्लेक्टर नहीं

धुंध में हाईवे पर वाहन लेकर निकलते समय सावधान रहें, क्योंकि दिशा सूचक और रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। ऐसे में अधिक रफ्तार घातक साबित हो सकती है। लोग संभल कर ही वाहन चलाएं। धुंध अधिक होने पर लंबा सफर करने से परहेज करें या समय से पहले घर से निकलें।

ये भी पढे़ें- वाड़ा भाईका में दो कारों की जबरदस्त टक्कर, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

इसके अलावा वाहनों को ओवरटेक करने से परहेज करें। इसके अलावा अपने ही लेन में वाहन चलाएं, वाहनों में फाग लैंप जलाकर रखें, आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी लाइटों का प्रयोग करें व वाहन खराब होने पर सड़क के एक तरफ खड़ा करें।

बुखार, छाती रोग व नजला जुकाम होने का खतरा

ग्लोबल अस्पताल के डायरेक्टर डा. धीरज भाटिया का कहना है कि तापमान में गिरावट से ठंडक बढ़ने लगी है। इस दौरान खास बच्चों तथा बुजुर्गों को एहतियात बरतनी चाहिए। सर्दी में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इसकी वजह से बुखार, नजला जुकाम और छाती रोग होने का खतरा रहता है। दिल तथा ब्लड प्रेशर की बीमारी के मरीजों को भी सर्दी में बिना गर्म कपड़े पहने बाहर निकला नही चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

- सुबह बिस्तर से उठते ही पांव सीधे ठंडी जमीन पर न रखें।

- बाजार में खट्टे और तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें।

- खाना खाने के बाद गुनगुने पानी का सेवन करें।

- सैर करने के लिए बाहर जाने से पहले अच्छी तरह गर्म कपड़े पहनें।

- व्यायाम करने से पहले शरीर को गर्म करें।

- बच्चों को रोजाना सोने से पहले गर्म पानी की भाप दें।

ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में लिए गए किसान 6 घंटे बाद रिहा, हार पहनाकर किया गया स्वागत, अब भी एक रोड जाम

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर