रूपनगर के पूर्व विधायक संदोआ ने घोटाले की रकम से खरीदी इनोवा कार लुधियाना से बरामद, एसडीएम ने कर दी थी ब्लेक लिस्ट
एसडीएम रूपनगर दफ्तर द्वारा ब्लेक लिस्ट की गई इनोवा क्रिस्टा कार विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के निकट से बरामद हो गई है। ये कार आम आदमी पार्टी के रूपनगर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ इस्तेमाल कर रहे थे।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 11:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रूपनगर। एसडीएम रूपनगर दफ्तर द्वारा ब्लाक (ब्लेक लिस्ट) की गई इनोवा क्रिस्टा कार विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के निकट से बरामद हो गई है। ये कार आम आदमी पार्टी के रूपनगर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ इस्तेमाल कर रहे थे। विजिलेंस विभाग द्वारा की गई इंकवायरी के मुताबिक करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले की राशि से ये कार खरीदी गई थी।
हाल ही में विजिलेंस ब्यूरो की अपील पर एसडीएम रूपनगर हरबंस सिंह ने संदोआ द्वारा इस्तेमाल की जा रही इनोवा क्रिस्टा (पीबी12एजी 0009) कार की रजिस्ट्रेशन ब्लाक कर दिया था। ये इनोवा क्रिस्टा कार पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ साल 2020 से इस्तेमाल कर रहे हैं। ये उनके ससुर मोहन सिंह के नाम पर है और आरोप ये है कि ये कार खरीदने के लिए जो 19 लाख रुपये की राशि खर्च की गई वो गांव करूरा में हुए करीब पांच करोड़ के जमीन घोटाले में एक संदिग्ध आरोपित के खाते से कार डीलर के खाते में जमा हुई। जिस समय ये कार खरीदी गई ,तब संदोआ रूपनगर के विधायक थे।
दूसरी तरफ, विधायक संदोआ ने मीडिया में बयान दिए हैं कि उनको सियासी तौर पर बदनाम करने के लिए उनके सियासी विरोधी एक साजिश रच रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस ने जालंधर के रहने वाले बरिंदर कुमार को कार की पेमेंट करवाने में शामिल पाया है। यही व्यक्ति जमीन खरीद घोटाले में शामिल बताया जा रहा है।
90 हजार रुपये एकड़ कीमत वाली जमीन 9.90 लाख में बेच दी थी जमीन
2019 के मई माह में पंजाब राज्य वन कारपोरेशन ने जंगली रकबा बढ़ाने के लिए एक टेंडर जारी किया था। तब इस टेंडर के मद्देनजर हिमाचल के एसजीपीसी सदस्य दलजीत सिंह भिंडर और उनके भाई अमरिंदर सिंह भिंडर ने जिला रूपनगर के ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव करूरा में जमीन 9.90 लाख रुपये प्रति एकड़ बेचने दी थी। इस जमीन का कलेक्टर रेट इलाके के हिसाब से 90 हजार रुपये तय था।बाक्सनूरपुरबेदी के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के निकट से बरामद की गई इनोवा क्रिस्टा कार थाना नूरपुरबेदी में जमा करवाई है। ये कार 29 जून को नूरपुरबेदी में दर्ज धोखाधड़ी मामले में केस प्रापर्टी है।
अजय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।