Rana Kandowalia Murder : अमृतसर कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, पांच दिन का और रिमांड मिला
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने अमृतसर की कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने रिमांड बढ़ाने को लेकर पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष अर्जी दायर की। अदालत ने लारेंस को पांच दिन के और रिमांड पर भेज दिया है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 09:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। राणा कंधोवालिया हत्या मामले में कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। अदलात ने बिश्नोई को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। 11 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर अमृतसर पुलिस ही बिश्नोई से पूछताछ करेगी। अदालत में पुलिस ने रिमांड बढ़ाने को लेकर न्यायाधीश के समक्ष अर्जी दायर की थी। उधर लारेंस बिश्नोई के वकील भी कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि लारेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस मंगलवार की देर रात खरड़ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर लेकर आई थी।
गैंगस्टर बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला और राणा चंदू कंधोवालिया हत्या के आरोप हैं। कंधोवालिया हत्याकांड में मजीठा रोड थाने की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व दर्जनभर शार्प शूटरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। कंधोवालिया की हत्या पिछले साल अगस्त में गुरुनगरी के एक अस्पताल में कर दी गई थी। इससे पहले मानसा के एक न्यायालय ने बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर पुलिस को सौंपा था।
यह भी पढ़ें- 7 साल के बाद फिर गिद्धों से गुलजार हुआ पंजाब का ‘वल्चर रेस्टोरेंट’, 350 के करीब पहुंची संख्या; प्रजनन की स्थिति पर हो रहा अध्ययन
बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पंजाब पुलिस 15 जून की रात को बिश्नोई को तिहाड़ जेल से मानसा लेकर पहुंची और सुबह साढे़ चार बजे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया यहां फिर से कोर्ट ने 27 जून तक उसका पुलिस रिमांड दिया। वहीं 27 जून को देर रात लारेंस को अमृतसर की अदालत मे पेश किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सपिंदर सिंह ने बिश्नोई को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। वहीं आज फिर अदालत ने लारेंस को 5 दिन के रिमांड पर भ ेजा हैKandowala murder case
यह भी पढ़ें- Sikhs Fired In Toronto: टोरंटो सिटी में दाढ़ी के कारण 100 से ज्यादा सिखों को नौकरी से निकाला, WSO ने लिया नोटिस
यह भी पढ़ें- भगवंत मान सरकार का बड़ा कदम, अनिरुद्ध तिवारी को हटाकर वीके जंजुआ को बनाया पंजाब का मुख्य सचिव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।