वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरमीत मोंटी सहगल को मिली नई जिम्मेदारी, जन-जन तक पहुंचाएगें विकास कार्य; अब संभालेंगे ये पद
प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरमीत मोंटी सहगल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए चलाए जा रहे नेतृत्व विकास मिशन का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गुरमीत ने कहा कि पार्टी आलाकमान के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को बड़े पैमाने पर शहरों और गांवों में चलाया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 11:41 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab News: प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरमीत मोंटी सहगल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए चलाए जा रहे नेतृत्व विकास मिशन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मोंटी सहगल ने बताया कि पार्टी द्वारा पूरे देश में शुरू किए गए इस मिशन के तहत कांग्रेस हर लोकसभा क्षेत्र में इस मिशन को चलाकर समाज के हर वर्ग की राजनीतिक मुख्यधारा में भागीदारी बढ़ाएगी और आगे लाएगी।
क्या बोले गुरमीत मोंटी सहगल?
समाज के लिए काम कर रहे नेताओं के अंदर छिपे नेतृत्व के गुणों को और मजबूत किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समन्वयकों की नियुक्ति होगी। पार्टी आलाकमान के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को बड़े पैमाने पर शहरों और गांवों में चलाया जाएगा।यह भी पढ़ें- तरनतारन में तीन लोगों की निर्मम हत्या, NRI पति-पत्नी और विधवा भाभी को उतारा मौत के घाट; घर से लाखों का सामान लेकर फरार आरोपी
हर क्षेत्र में खुद को मजबूत करेगी कांग्रेस
गुरमीत ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राज वड़िंग और सभी वरिष्ठ नेतृत्व को इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपकर जो विश्वास दिखाया है, वे इसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे। लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।