Move to Jagran APP

Gurdas Maan Controversy: गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। दो थानों की पुलिस को कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर तैनात किया गया है।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 07:17 PM (IST)
Hero Image
जालंधर में पुलिस छावनी में तबदील हुआ कोर्ट परिसर।
जागरण संवाददाता, जालंधर। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसी के साथ उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। इससे बचने के लिए अब उन्हें हाई कोर्ट का द्वार खटखटाना होगा। वहीं, सिख संगठन गुरदास मान की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी जिसे देखते हुए पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थई। एसीपी बलविंदर इकबाल काहलो की अगुवाई में 2 थानों की पुलिस को कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर तैनात किया गया है। बीते मंगलवार गुरदास मान और सिख संगठनों के वकीलों के बीच अग्रिम जमानत याचिका को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार की तारीख दे दी थी।

दरअसल, बीते 20 अगस्त को जालंदर के नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह में सालाना मेले के दौरान गुरदास मान ने डेरे के गद्दीनशीन लाडी शाह जी को गुरु अमरदास जी का वंशज बता दिया था जिसे लेकर सिख संगठनों में खासी नाराजगी देखने को मिली थी जिसके बाद गुरदास मान ने वीडियो जारी कर अज्ञानता वश टिप्पणी करने की बात कही थी और हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांग ली थी। वहीं गुरदास मान पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर सिख संगठनों ने रामामंडी के पास हाईवे भी जाम कर दिया था।

 

गुरदास मान के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की तैयारी में सिख संगठन

मामले को लेकर गुरदास मान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराने वाले सिख नेता परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि वह इस मामले में सेशन कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद जरूरत पड़ी तो वह मान के खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट भी जाएंगे। बुधवार को आने वाले फैसले के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  पंजाबियों के लिए बड़ी सौगातः एयर इंडिया की Amritsar to Rome सीधी फ्लाइट आज से शुरू, हर बुधवार दोपहर 3.55 बजे भरेगी उड़ान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।