कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अमृता वड़िंग? पैसों के मामले में मनप्रीत बादल और डिंपी ढिल्लों नहीं हैं आस-पास
पंजाब उपचुनाव के लिए गुरुवार को गिद्दड़बाहा बरनाला चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। गिद्दड़बाहा से भाजपा के मनप्रीत बादल आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और कांग्रेस की अमृता वड़िंग ने नामांकन दाखिल किया। अमृता वड़िंग मनप्रीत बादल से ज्यादा अमीर हैं। बरनाला से भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों और कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने नामांकन भरा।
जागरण टीम, जालंधर। विधानसभा उपचनाव के लिए गुरुवार को गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल व डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से दस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। गिद्दड़बाहा से भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत बादल, आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और कांग्रेस की उम्मीदवार अमृता वड़िंग ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
मनप्रीत के साथ केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, अविनाश राय खन्ना मौजूद रहे, जबकि डिंपी ढिल्लों के साथ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मौजूद रहे। वहीं, अमृता वड़िंग के साथ उनके पति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया मौजूद रहे।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं मनप्रीत बादल?
चुनाव अधिकारी को प्रत्याशियों ने संपत्ति का जो ब्यौरा दिया, उसके अनुसार अमृता वड़िंग मनप्रीत बादल से भी अमीर हैं। मनप्रीत सिंह बादल के पास कुल 1.66 करोड़ चल संपत्ति है। अचल संपत्ति में उनके पास 1.57 करोड़ रुपये की कमर्शियल इमारत है। एक लाख रुपये नकद हैं। बैंक अकाउंट में 2.21 लाख रुपये जमा है। 3.65 लाख रुपये के सोने के गहने हैं।यह भी पढ़ें- उधर अकाली दल का छूटा दामन, इधर BJP ने चब्बेवाल सीट से दे दिया टिकट; कौन हैं भाजपा के नए नेता सोहन ठंडल?
अमृता वड़िंग के पास कितनी संपत्ति?
कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के पास कुल 4.61 करोड़ की चल व 4.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 2.73 लाख रुपये नकद तथा 24,669 रुपये दो बैंक अकाउंट में जमा हैं। उन्होंने 65.69 लाख रुपये निवेश भी किए हैं।33 लाख रुपये के गहने भी हैं। आप प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों के पास 1.70 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति व 3.28 करोड़ की अचल संपत्ति है। 22.06 लाख रुपये सोने के गहने भी हैं। डेढ़ लाख का पिस्टल भी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।